लायंस व लायनेस क्लब, लायंस इंटरनेशनल ने निर्मल धाम व भोजन सेवा केंद्र पर लायंस सेवा सप्ताह में मनाया अन्नदान दिवस

लायन्स और लायनेस क्लब ने लायंस इंटरनेशनल ने लायंस सेवा सप्ताह में अन्न दिवस मनाकर जरूरतमंदों को भोजन कराया। लायंस प्रांतपाल आई एस मुंदड़ा के निर्देशानुसार लोगों को अन्नदान के प्रति जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम किया। लायन एवं लायनेस सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निर्मल धाम में पहुंचकर सभी जरूरतमंदों को भोजन व मिठाई खिलाई गई। जिला चिकित्सालय स्थित लायंस भोजन सेवा केंद्र में मरीजों परिजनों व जरूरतमंदों को नि:शुल्क भोजन कराया।

सेवा सप्ताह संयोजक नारायण बाहेती ने बताया कि लायंस अध्यक्ष प्रमोदपुरी, सचिव प्रशांत रामस्नेही, लायनेस अध्यक्ष आशा उपाध्याय, सचिव भावना महोदय के नेतृत्व में कार्यक्रम किया। इसमें संयोजक हर्षा ठाकुर, एनडी पटेल, गांधी प्रसाद गदले, नारायण बाहेती, सनत श्रीमाली, उमाशंकर उपाध्याय, पूर्व गवर्नर रणवीरसिंह चावला ने सहयोग किया गया।

20 साल पहले शुरू किया था राेटी सेवा केंद्र - श्री बाहेती ने बताया कि लायंस क्लब द्वारा भोजन सेवा के क्षेत्र में 1975 से गांधी भवन के सामने रोटी सेवा केंद्र प्रारम्भ किया गया था। 24 अगस्त 2000 से जिला चिकित्सालय परिसर में लायंस भोजन सेवा केंद्र के माध्यम से मरीजों व परिजनों को भोजन सेवाएं प्रदान की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lions and Lions Club, Lions International celebrated Annadan Day at Lions Service Week at Nirmal Dham and Food Service Center


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ltnCeL

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "लायंस व लायनेस क्लब, लायंस इंटरनेशनल ने निर्मल धाम व भोजन सेवा केंद्र पर लायंस सेवा सप्ताह में मनाया अन्नदान दिवस"

Post a Comment