पाइप लाइन फूटी, कई क्षेत्रों में नहीं बंटा पानी, आज दोपहर बाद होगी सप्लाई

नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन रविवार रात 3.30 बजे फूट गई। आशापुर के पास लाइन फूटने से सोमवार शहर में इस योजना से पानी नहीं बंटा। आनंद नगर, किशोर नगर, पदम कुंड, इंदौर नाका, दादाजी वार्ड, भवानी माता वार्ड सहित बाहरी क्षेत्र की कॉलोनियों में लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ा। सुबह विश्वा कंपनी ने मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य शुरू किया। शाम तक लाइन सुधारी गई। काम पूरा होने पर मंगलवार दोपहर बाद पानी सप्लाई होने की उम्मीद है।

पाइप लाइन फूटने का कारण एयर वाल्व लॉक होना बताया जा रहा है। इससे पहले भी एयर वाल्व लॉक होने से नर्मदा योजना की पाइप लाइन फूट चुकी है। शहर तक पानी आने और सप्लाई व्यवस्थित होने में 15 से 16 घंटे का समय लगा है। ऐसी स्थिति में मंगलवार को संभवत: दोपहर तक शहर में पानी सप्लाई हो सकेगा। निगम ने सोमवार को सुक्ता फिल्टर प्लांट से जसवाड़ी रोड सहित आस-पास के क्षेत्र में पानी सप्लाई किया। इस संबंध में आयुक्त नगर निगम हिमांशु भट्‌ट का कहना है पाइप लाइन फूटने के बाद सुधार कार्य किया जा रहा है। शहर तक पानी आने पर संभवत: मंगलवार दोपहर बाद संबंधित क्षेत्रों में सप्लाई किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pipeline burst, water not distributed in many areas, will be supplied later this afternoon


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jxSpGE

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "पाइप लाइन फूटी, कई क्षेत्रों में नहीं बंटा पानी, आज दोपहर बाद होगी सप्लाई"

Post a Comment