अब तक लिए सैंपलों में हर चौथा व्यक्ति कोरना पॉजिटिव, तीन और संक्रमित मिले

जिले में अबतक लिए गए 21 हजार 588 सैंपलों की रिपोर्ट में 928 मरीज पॉजिटिव मिल चुके हैं। जबकि रविवार को हुई 163 संदिग्ध मरीजों की जांच में तीन नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें रामपुरा डांग और बमौरी गुसाईं में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। जबकि विजयपुर के वार्ड नंबर 1 में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अबतक लिए गए सैंपलों में हर चौथा व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।

रविवार को डीआरडीई में 26 संदिग्ध। मरीजों की जांच की गई। इनमें एक भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया। जबकि जीआरएमसी में की गई 118 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच में विजयपुर के वार्ड नंबर 1 में रहने वालीं शक्को जाटव (55) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि 116 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है। वहीं एक सैंपल रिजेक्ट किया गया है जिसका दोबारा सैंपल लिया जाएगा।

जिला अस्पताल में की गई 19 कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। इसमें रामपुर डांग निवासी रामस्वरूप (45) और बमौरी गुसाईं निवासी विशाल बैरवा (18) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तीनों मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिले में एक्टिव केसों की संख्‍या 182 है जबकि 737 मरीज ठीक हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34I0ulO

Share this

0 Comment to "अब तक लिए सैंपलों में हर चौथा व्यक्ति कोरना पॉजिटिव, तीन और संक्रमित मिले"

Post a Comment