इंडियन नेशनल माइन सेफ्टी एंड सुपरवाइजरी स्टाफ इनमोसा का स्थापना दिवस मनाया

इंडियन नेशनल माइन सेफ्टी एंड सुपरवाइजरी स्टाफ इनमोसा का गुरुवार को पाथाखेड़ा के क्षेत्रीय कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पाथाखेड़ा महाप्रबंधक पीके चौधरी, जितेंद्र प्रसाद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक पीके चौधरी ने कहा भूमिगत कोयला खदानों को सुरक्षित चलाने में माइनिंग सरदार और ओवरमैन की महत्वपूर्ण भूमिका है। खदान की सुरक्षा के लिए यह दोनों आवश्यक है। पूरे कोल इंडिया में सुरक्षित खदानों के संचालन में ओवरमैन और माइनिंग सरदार की मुख्य भूमिका है। महाप्रबंधक पीके चौधरी ने कहा कोयला उद्योग में इनमोसा का महत्वपूर्ण योगदान है। एक प्रकार से माइन की रीढ़ की हड्डी है। इनमोसा कि बदौलत ही पाथाखेड़ा क्षेत्र का नाम कोयला जगत में बड़े आदर से लिया जाता है। जीवन में प्रगति जरूरी है। डिप्लोमा करने वालों के लिए यह एक पड़ाव है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रयास जरूरी है।

आगे बढ़ने की सोच रखनी ही होगी। ओवर मेन, माइनिंग सरदार के पास ज्ञान का खजाना है। खदान को सुरक्षित चलाने में माइनिंग सरदार और ओवर में का सबसे बड़ा योगदान रहता है। प्रोडक्शन को लेकर वेकोलि पाथाखेड़ा की टीम की भागीदारी जबरदस्त रही है। प्रॉडक्शन और सेफ्टी को लेकर इनमोसा हमेशा जागरूक रहा है। सेफ्टी की हमेशा बात की है। इनमोसा के उपमहासचिव गोकुल प्रसाद गोहे ने कहा इनमोसा का स्थापना दिवस सीआईएल की सभी कंपनियों में मनाया जाता है। पाथाखेड़ा में भी यह कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम से सभी उत्साहित है। अजय रंगीला ने कहा मैंने इस क्षेत्र में जीटी क्लास पढ़ाई। 97 प्रतिशत लोग पास हुए।

इन्होंने कहा क्षेत्रीय कार्यालय में मैं अपनी ओर से बाउंड्रीवाल निर्माण करूंगा। कार्यक्रम का शुभारंभ इनमोसा के संस्थापक के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप महामंत्री गोकुल प्रसाद गोहे, क्षेत्रीय अध्यक्ष कामदेव मंडल, महामंत्री रमेश अमरुते, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष अनिल चौरसिया, शेर सिंह परमार, कुशल भारद्वाज, विजय रघुवंशी, रज्जू गोहे, दीपक तुरिया, मनोज असवानी, गोविंद पवार, विनोद बर्डे, नियाज अंसारी, रविन्द्र पासवान, मोहनदास गड़ेकर, नरेश सिंह सतीश साकरे समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सारनी। कार्यक्रम उपस्थित सदस्य।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34Crt2e

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "इंडियन नेशनल माइन सेफ्टी एंड सुपरवाइजरी स्टाफ इनमोसा का स्थापना दिवस मनाया"

Post a Comment