स्कूल शिक्षा में सीपीआर ट्रेनिंग भी शामिल करें, छात्रों ने की सीटें बढ़ाकर प्रवेश देने की माँग
25 किलोमीटर के दायरे में एक सर्व सुविधायुक्त स्कूल खोलने के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय पर विधायक अजय विश्नोई ने कहा है कि नई शिक्षा नीति के लागू होने के दौरान उन्होंने ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ऐसे स्कूल खोलने का सुझाव दिया था। सीएम को भेजे पत्र में विश्नोई ने लिखा है कि कक्षा 11वीं-12वीं के छात्रों की शिक्षा में सीपीआर ट्रेनिंग (कार्डियो पलमोनरी रिसरसिटेशन) को शामिल किया जाना चाहिए, ताकि आपातकालीन स्थिति में जीवन रक्षा के लिए प्रत्येक नागरिक तैयार हो सकें।
समय सीमा से पहले पूरा हुआ मूल्यांकन कार्य- डीएलएड के साथ कक्षा दसवीं-बारहवीं की पूरक परीक्षाओं की कुल 66 हजार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य तय समय सीमा से पहले जबलपुर जिले में पूरा हो गया है। कक्षा 10वीं-12वीं के अंक भी बुधवार को भेज दिए गए हैं।
छात्रों ने की सीटें बढ़ाकर प्रवेश देने की माँग
संवाददाता, जबलपुर| रादुविवि में इस साल सभी कोर्सों में सीटें फुल होने के बाद भी छात्रों ने सीटें बढ़ाकर प्रवेश देने की माँग की है। कुलसचिव दीपेश मिश्रा के अनुसार विवि द्वारा संचालित विभिन्न कोर्सों में अब तक 2556 छात्र एडमिशन ले चुके हैं, इसके बाद भी प्रवेश लेने से वंचित हुए छात्रों द्वारा सीट बढ़ाकर एडमिशन देने की माँग की गई है। उन्होंने बताया कि छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के कारण ही छात्रों की संख्या में इस बार इजाफा हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lF5oa6
0 Comment to "स्कूल शिक्षा में सीपीआर ट्रेनिंग भी शामिल करें, छात्रों ने की सीटें बढ़ाकर प्रवेश देने की माँग"
Post a Comment