बेहतर इलाज मिलना जनता का अधिकार, हक दिलाकर रहेंगे

शहर के निजी अस्पतालों में इलाज के नाम पर खुलेआम लूट मची हुई है, और सरकारी अस्पतालों की अव्यवस्था किसी से नहीं छिपी। लेकिन जनता के हक के लिए हम हर लड़ाई लड़ेंगे। ये आरोप शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश यादव ने बुधवार को प्रदर्शन के दौरान लगाए। तैय्यब अली चौक से कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने के लिए निकले, लेकिन घंटाघर के पास पुलिस ने बेरिकेडिंग कर दी।

जिसको लेकर पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झड़प भी हुई और पुलिस ने वॉटर केनन चलाकर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया। प्रदर्शन के दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने शासन-प्रशासन को चूड़ियाँ दिखाते हुए विरोध जताया। प्रदर्शन में शशांक दुबे, सतीश तिवारी, अभिषेक चौकसे चिंटू, झल्लेलाल जैन, टीकाराम कोष्टा, जतिन राज, रिजवान अली कोटी, रघु तिवारी, राहुल रजक, बादल पंजवानी, अमित सोनकर मौजूद रहे।

व्यवस्था नहीं सुधरी तो जबलपुर बंद करेंगे
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाएँ नहीं सुधरीं और निजी अस्पतालों की मनमानी नहीं रुकी तो जबलपुर बंद कराया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Public's right to get better treatment, rights will be ensured


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34TWuPc

Share this

0 Comment to "बेहतर इलाज मिलना जनता का अधिकार, हक दिलाकर रहेंगे"

Post a Comment