संयुक्त संचालक अचानक पहुंचे जिला अस्पताल गंदगी देख हुए नाराज, स्थाई कर्मचारियों को दें प्रभार: डॉ. यादव

स्वास्थ विभाग सागर के ज्वाइन डायरेक्टर डॉ. वीरेंद्र यादव ने जिला अस्पताल का गुरुवार की देर शाम औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. लखन तिवारी व आरएमओ डॉ. आरपी गुप्ता सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। ज्वाइन डायरेक्ट ने इस दौरान अस्पताल परिसर में फैली अव्यवस्थाओं को एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
डॉ. यादव ने इस दौरान सालों से विभाग के महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत संविदा कर्मचारी को हटाते हुए स्थाई कर्मचारियों को प्रभार देने की बात कही।
जिला अस्पताल में सुरक्षा गार्डों की हुई नियुक्तियों के अतिरिक्त अन्य सुरक्षा गार्डों के नाम पर निकाले जा रहे वेतन की जांच करने के निर्देश दिए। संयुक्त संचालक ने प्रसूता वार्ड में स्टाफ नर्सों की लगातार ड्यूटी लगाए जाने को लेकर भी चिंता की। उन्होंने कहा है कि विभाग द्वारा बनाए जाने वाले रोस्टर के अनुसार स्टाफ नर्सों की ड्यूटी वार्ड में लगाई जाए। आए दिन डिलेवरी वार्ड में रुपए लेने की शिकायतें मिल रही हैं, ऐसी शिकायत दोबारा नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों से बात करने के लिए एक डेस्क बोर्ड बनाने के निर्देश दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33r7q7e
0 Comment to "संयुक्त संचालक अचानक पहुंचे जिला अस्पताल गंदगी देख हुए नाराज, स्थाई कर्मचारियों को दें प्रभार: डॉ. यादव"
Post a Comment