फसल बर्बाद हो गई, किसानों ने खेत साफ कर दिए, अब जांच के लिए जिला प्रशासन ने दिखाए खेत

अल्पवर्षा से सोयाबीन समेत मूंग, अरहर, तिल्ली और दूसरी फसलें बर्बाद हो गईं। गेंहू समेत दूसरी फसलों के लिए खेत तैयार करने के लिए बर्बाद हुई फसलों का कचरा जलाकर खेत खाली कर दिए हैं। अब जिला प्रशासन भारत सरकार की टीम को लेकर खेतों में पहुंचकर फसलों की बर्बादी का मुआयना कर रहा है। दरअसल, भोपाल जिले में इंटर मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीम के द्वारा भ्रमण किया गया। टीम ने प्रभावित गांवों में फसलों का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा की और जिले में हुए नुकसान की जानकारी ली।

केंद्रीय दल के साथ कृषि विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी और कृषि वैज्ञानिक भी शामिल थे। ये टीम जिले में हुए फसलों के नुकसान की रिपोर्ट केंद्र सरकार को देगा। टीम ने कलेक्टर अविनाश लवानिया से भी चर्चा की। टीम ने हुजूर के ग्राम भौंरी, खजूरी सड़क, धमनियां, फंदा, टीलाखेड़ी समेत छह से ज्यादा गांवों में फसल देखी। संयुक्त संचालक बीएल बिलाइया ने बताया कि दल को जिले में कई खेत साफ कर दिए। टीलाखेड़ी में खड़ी सोयाबीन की फसल दिखाई गई। अनुमानित 80% से अधिक नुकसान पाया गया ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36tY0tW

Share this

0 Comment to "फसल बर्बाद हो गई, किसानों ने खेत साफ कर दिए, अब जांच के लिए जिला प्रशासन ने दिखाए खेत"

Post a Comment