कसरावद की महिला की इलाज के दौरान मौत

जिले के कसरावद की गुजरी की महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। महिला का तीन दिन से जिला अस्पताल में इलाज चल रह था। डॉक्टरों के मुताबिक 55 वर्षीय महिला की 22 सितंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उसे 15 सिंतबर को भर्ती किया था। इसी दिन रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। महिला को तीन दिन तक आईसीयू मे रखा था। महिला को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। अब तक जिले में 47 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को सीएमएचओ कार्यालय से हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। इसमें पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 11 मरीजों की पुष्टि हुई है। 86 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 3461 मरीज है। इनमें 3170 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 47 लोगों की मौत हो गई। 244 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 322 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 472 नए सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। जिले में कुल 155 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।

पेमपुरा के घर से भागा एक कोरोना पॉजिटिव मरीज

करही/पाडल्या | मंगलवार को समीप पेमपुरा में एक युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पाडल्या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम के गांव पहुंचने के बाद मरीज ने कर्मियों व ग्राम पंचायत के लोगों से अभद्र व्यवहार कर बाइक से भाग गया।
गांव के एक 35 वर्षीय युवक की मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी मिलते ही पाडल्या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम, आशा कार्यकर्ता सुबह 10.30 बजे गांव पहुंचे। ग्राम पंचायत सरपंच सहित अन्य मरीज के घर पहुंचे। जहां पर उसे जब बताया कि तुम कोरोना पॉजिटिव हो इसके बाद ही मरीज ने स्वास्थ्य कर्मियों व उपस्थित लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर बाइक से भाग गया। मरीज के भागने की सूचना पाडल्या स्वास्थ केंद्र के गांव पहुंचे। सरपंच प्रतिनिधि व अन्य लोगों के साथ मरीज की खोजबीन की। दोपहर 1 बजे मरीज बाइक से गांव में आया। घर के बाहर पंचायत ने जो चद्दरें व ड्रम लगाए थे। उन्हें हटा दिया। शराब के नशे में होने के कारण अपशब्द कहते हुए वापस बाइक लेकर बच कर निकल गया। करीब तीन घंटे तक पुलिस, पंचायत व गांव के लोगों ने आसपास तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। पंचायत ने मरीज के घर व आसपास दवाई का छिड़काव भी कराया। साथ ही उसकी मां को भी घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी।

10 दिन पहले इंदौर से आया युवक
ग्रामीणों में बताया युवक 10 दिन पहले ही इंदौर से घर लौटा था। युवक की मां ने बताया मेरा बेटा इंदौर में काम करता है। उसकी पत्नी व बच्चे भी वहीं है। बेटा खेत की मक्का निकालने के लिए आया था। उसकी तबियत खराब हुई थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाडल्या के मेडिकल आफिसर डाॅ. संजय पंवार ने बताया मंगलवार को आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में करही में 1, पेमपुरा में 1, होदड़िया में 1, घट्याबेड़ी में 1 संक्रमित मिला है। करही के एक 45 वर्षीय व्यक्ति संदिग्ध होने पर उसे कोविड सेंटर भेजा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34v4E0d

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कसरावद की महिला की इलाज के दौरान मौत"

Post a Comment