डॉक्टर व स्टाफ में झगड़ा डिस्पेंसरी तीन दिन से बंद; 1100 क्वार्टर की डिस्पेंसरी से गायब हैं एएनएम

1100 क्वार्टर स्थित स्वास्थ्य विभाग की डिस्पेंसरी 25 नवंबर से बंद है। यह स्थिति डिस्पेंसरी में पदस्थ दोनों नर्सिंग स्टाफ के बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गायब होने के कारण बन रही है। हालांकि सीएमएचओ इसे डॉक्टर और स्टाफ के बीच झगड़े की वजह बता रहे हैं।

दोनों नर्सिंग स्टाफ के ड्यूटी से नदारद होने की सूचना 25 नवंबर को ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी को दे दी गई थी। लेकिन तीन दिन बाद भी यहां स्टाफ की व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में मरीजों को बिना उपचार के ही लौटना पड़ रहा है। जबकि, यहां हररोज 50 मरीज पहुंचते हैं।

एक-दो लोगों के छुट्‌टी पर जाने से डिस्पेंसरी बंद नहीं होती है। डॉक्टर और स्टाफ के बीच झगड़े की जानकारी मिली है। मैं जाकर देखूंगा, ताकि डिस्पेंसरी का संचालन व्यवस्थित तरीके से किया जा सके।
डॉ. प्रभाकर तिवारी, सीएमएचओ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dispute dispensary in doctors and staff closed for three days; ANM missing from dispensary of 1100 quarters


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fJOMw7

Share this

0 Comment to "डॉक्टर व स्टाफ में झगड़ा डिस्पेंसरी तीन दिन से बंद; 1100 क्वार्टर की डिस्पेंसरी से गायब हैं एएनएम"

Post a Comment