कभी था कचरे का पहाड़, अब यहां 15 एकड़ में आकार ले रहा है पार्क

भानपुर खंती पर पचास साल में इकट्ठा हुए 12 लाख क्यूबिक मीटर कचरे के निपटारे का काम लगभग पूरा हो गया है। खंती की 36 एकड़ जमीन में से 21 एकड़ जमीन नगर निगम को मिलेगी। शेष 15 एकड़ जमीन पर पार्क डेवलप किया जाएगा। इसके लिए 15 दिसंबर से पौधरोपण शुरू होने की संभावना है।
यहां निष्क्रिय हो चुके कचरे से 27 मीटर ऊंचा पहाड़ बनाया जा रहा है। इस पहाड़ तक जाने के लिए सड़क बनाने के साथ अन्य तकनीकी कार्य जारी हैं। नगरीय प्रशासन आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव ने शुक्रवार को निगमायुक्त वीएस चौधरी कोलसानी के साथ भानपुर खंती पर चल रहे काम को देखा।
- 12 लाख क्यूबिक मीटर कचरे का निपटान पूरा।
- 36 एकड़ जमीन निकलेगी खंती से।|
- 15 एकड़ जमीन पर डेवलप होगा पार्क।
ऐसे होगा पहाड़ के कचरे का साइंटिफिक क्लोजर
भानपुर खंती पर बनाए जा रहे पहाड़ पर कचरे के साइंटिफिक क्लोजर के लिए 6 इंच मोटी गिट्टी डालकर जीडी लेयर से कवर किया जाएगा। उसके ऊपर गैस कलेक्ट करने के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है। पाइप लाइन के ऊपर जीसीएल (सफेद चादर) बिछाई जाएगी। जिससे पानी कचरे के अंदर न जाए। जीसीएल के ऊपर जीओ कंपोजिट आएगा और उसके ऊपर मिट्टी डाली जाएगी। इस पर हरी घास लगाई जाएगी। हरियाली को सुरक्षित रखने के लिए यहां स्प्रिंकलर लगाए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36ekcrd
0 Comment to "कभी था कचरे का पहाड़, अब यहां 15 एकड़ में आकार ले रहा है पार्क"
Post a Comment