बस स्टैण्ड से 8 क्विंटल मावा 12 क्विंटल मिक्स केक जब्त

दीपावली के मौके पर शहर व आसपास के क्षेत्रों में बिकने के लिए क्विंटलों से मावा व मिलावटी मिक्स केक ग्वालियर से बस द्वारा लाया जा रहा था। इसकी भनक लगते ही खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने एसडीएम आशीष पांडे के नेतृत्व में सुबह 7 बजे दीनदयाल बस स्टैण्ड पहुँचकर मावा व मिक्स केक जब्त कर लिया।
टीम सुबह निर्धारित समय 7 बजे ही दीनदयाल बस स्टैण्ड पहुँच गई थी, लेकिन बस तीन घंटे देरी से सुबह 10 बजे पहुँची। मावा और मिक्स केक उतरते ही उसे जब्त कर लिया गया। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी अमरीश दुबे ने बताया कि जब्त माल की तौल कराने पर करीब 8 क्विंटल मावा और 12 क्विंटल मिक्स केक मिला, जब्त माल की कीमत चार लाख रुपये है।
इसमें मिलावट का संदेह होने पर सैम्पल जाँच के लिए भेजा गया है। मिक्स केक मिल्क पाउडर, पाम ऑयल और खाद्य तेल मिलाकर बनाया गया था, इसे मिल्क केक के दाम पर बेचा जाता था। बाजार में मिक्स केक की कीमत करीब 160 रुपये किलो है, जबकि मिल्क केक 350 रुपये किलो के भाव पर बिकता है।
ऐसे सामने आए आरोपी
अधिकारियों ने बताया कि माल पकड़े जाने के बाद आरोपी सामने नहीं आ रहे थे, जब माल नष्ट करने की धमकी दी तो जवाहरगंज निवासी आकाश सिंघई, दीक्षितपुरा निवासी हरीदास नेमा, गढ़ा निवासी विकास केसरवानी सामने आए। जब्त माल में बाकायदा सतना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मझौली, मंडला, राजमार्ग आदि स्थानों की पर्चियाँ लगी हुईं थीं, यानी यहाँ से माल आगे ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा जाना था। पी-4
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36uKLHt
0 Comment to "बस स्टैण्ड से 8 क्विंटल मावा 12 क्विंटल मिक्स केक जब्त"
Post a Comment