बुजुर्गों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक कर रही पुलिस

तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों को लेकर इंदौर पुलिस ने नई पहल शुरू की है। ऑनलाइन एक्सपर्ट कार्यक्रम से सीनियर सिटीजन को जोड़कर नए ढंग से ठगी की वारदातों से बचाने के उपाय बताए जाएंगे। शनिवार दोपहर 2 बजे एएसपी प्रशांत चौबे ने शहर के करीब 200 से ज्यादा सीनियर सिटीजन को वेबिनार के जरिये समझाइश दी।

एएसपी चौबे ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से साइबर अपराधों में बढ़ोत्तरी हुई है। बदमाशों का सॉफ्ट टारगेट ज्यादातर सीनियर सिटीजन ही रहते हैं। इसलिए हमने कुछ साइबर एक्सपर्ट को एक फोरम पर लाकर सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें सीनियर सिटीजन मोबाइल के जरिए इस आयोजन में जुड़ सकते हैं। इसमें साइबर ठगी को लेकर कई तरह के प्रेजेंटेशन भी दिखाए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सांकेतिक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39p9e48

Share this

0 Comment to "बुजुर्गों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक कर रही पुलिस"

Post a Comment