शहर में स्टूडियो खोलने के लिए लीज पर जमीन देगा प्रशासन

ऐतिहासिक और प्राकृतिक पर्यटन क्षेत्रों से फिल्मी पर्दे के माध्यम से राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाप छोड़ने वाले संभावित जिलों में बुरहानपुर को भी शामिल कर लिया गया है। इसके तहत बुरहानपुर को फिल्म पर्यटन नीति में शामिल कर लिया गया है। अब जिले में फिल्मों के अनुकूल स्थानों पर स्टूडियो बनाने के लिए प्रशासन लीज पर जमीन उपलब्ध कराएगा।
कोरोना काल में जिले से एक पर्यटन योजना बनाकर भेजी गई थी। इसमें फिल्म पर्यटन को लेकर ढेरों संभावनाएं सामने आईं। मप्र पर्यटन बोर्ड ने जिले को फिल्म पर्यटन के लिए चुना है। भोपाल से हाल में प्रकाशित मप्र फिल्म पर्यटन नीति-2020 की पुस्तक में बुरहानपुर को स्थान मिला है। इसमें जिले में फिल्म पर्यटन की संभावनाओं का जिक्र किया है। ऐतिहासिक स्मारक के रूप में काला ताजमहल नाम से प्रसिद्घ शाह नवाज खां के मकबरे की तस्वीर छपी है। बोर्ड ने प्रशासन को ऐसे स्थान चिह्नित करने को कहा है, जो फिल्म की शूटिंग के लिए अनुकूल व आकर्षक हैं। ऐसे महत्वपूर्ण स्थानों को भी चिह्नित किया जाएगा, जो जिले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएंगे।

आज दोपहर बाद प्रशासन स्तर पर होगी चर्चा
प्रशासन से जुड़े कुछ सदस्यों ने इस पर काम शुरू कर दिया है। सोमवार दोपहर बाद प्रशासन इस पर चर्चा करेगा। बॉलीवुड के कुछ फिल्म निर्देशक जिले में स्पॉट चिह्नित कर गए हैं। जल्द उनकी फिल्मों से बुरहानपुर को पहचान मिल सकेगी। जिला स्तर पर फिल्म पर्यटन का नोडल अपर कलेक्टर कैलाश वानखेड़े को नियुक्त किया है। वे जिलेभर में होने वाली फिल्म शूटिंग व अन्य अनुमतियां जारी करेंगे। फिल्म निर्माता-निर्देशक उन्हीं के सहयोग से काम करेंगे। निर्माताओं को सात दिन के अंदर शूटिंग की अनुमति मिल सकेगी।
फिल्म निर्माण : निवेशकों को प्रोत्साहित करेगा बोर्ड
फिल्मों के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के पर्यटन को पहचान दिलाना है। इसके लिए फिल्म निर्माण के लिए जिले सहित राज्य में निवेशकों को बोर्ड प्रोत्साहित करेगा। इसके लिए फिल्म शूटिंग की अनुमति की आसान प्रक्रिया बनाई जा रही है। ताकि यहां ज्यादा से ज्यादा फिल्में बनाई जा सकें। फिल्म क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा निवेश के लिए निर्माताओं को वित्तीय प्रोत्साहन सहित विभिन्न छूट दी जाएगी। बुनियादी ढांचागत सुविधाएं विकसित की जाएंगीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JEvufx

Share this

0 Comment to "शहर में स्टूडियो खोलने के लिए लीज पर जमीन देगा प्रशासन"

Post a Comment