त्योहारों में वन-वे सर्कल में चलेगा शहर का यातायात

दीपावली की खरीदी के लिए बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है। इसके साथ ही सड़कों पर जाम भी लगने लगा है लेकिन इस बार लोगों को खरीदारी में परेशानी न हो, इसके लिए यातायात पुलिस ने वन-वे सर्कल बनाया है। इस सर्कल में मुख्य बाजार है।
त्यौहारों के बीच बिगड़ती यातायात को लेकर कुछ मार्गों को वन वे कर दिया है। बाजार में भीड़ बढ़ते ही सबसे ज्यादा परेशानी यातायात में होती है। कमल चौक, गांधी चौक व फव्वारा चौक में रास्ते छोटे होने के कारण यहां जाम लगता है। इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने नई योजना बनाई है। सोमवार से इसका सख्ती से पालन भी होगा। शहर में गांधी चौक से, फूल चौक, बाईसाहब की हवेली, पांडुमल चौराहा, कमल चौक और यहां से गांधी चौक तक सर्कल को वन-वे किया गया है। यानी इसी सर्कल में वाहनों की आवाजाही होगी। इसके अलावा अन्य जगह वाहन नहीं ले जा पाएंगे। इसके अलावा मिलन मिठाई की गली से जयस्तंभ तक का मार्ग भी वन-वे किया गया है। यानी जयस्तंभ से गांधी चौक की ओर आवागमन बंद रहेगा।

यातायात व्यवस्था में होगा सुधार- सूबेदार पाटीदार
सूबेदार हेमंत पाटीदार ने बताया योजना का ट्रायल पूरा हो चुका है और इसमें सफलता भी मिली। इसका पालन हमने रविवार से ही शुरु कर दिया है। सोमवार से सख्ती के साथ वन-वे पर ही वाहन संचालन की अनुमति देंगे। प्रयास रहेगा लोगों को कम परेशानी हो।
आखिरी दो दिन मटका बाजार में होगी भीड़
दीपावली पर आखिरी के दो दिन मटका बाजार में भीड़ उमड़ती है। यहां पूजा के लिए लक्ष्मी प्रतिमा, दीपक, पूजन सामग्री और बताशे लेने के लिए लोग पहुंचते हैं। ऐसे समय दो दिन के लिए यहां भी पार्किग और आवागमन की व्यवस्था करना जरूरी है।

ऐसा रहेगा वन वे का सर्कल - कोई वाहन गांधी चौक से बाजार में आता है तो वह गांधी चौक से फूल चौक, बाईसाहब की हवेली, पांडुमल चौराहा, कमल चौक और यहां से वापस गांधी चौक जाएगा। इसके विपरीत वाहन संचालन नहीं होंगे। सर्कल में आने और बाहर जाने के लिए सभी रास्ते खुले रहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
City traffic will run in one-way circles during festivals


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GFYX7M

Share this

0 Comment to "त्योहारों में वन-वे सर्कल में चलेगा शहर का यातायात"

Post a Comment