अभिनेत्री विद्या बालन से मिले वनमंत्री शाह, डिनर का न्यौता दिया, यह नहीं हुआ तो दूसरे दिन डीएफओ ने शूटिंग यूनिट की गाड़ी रोक दी

फिल्म ‘शेरनी’ की शूटिंग के लिए प्रोडक्शन यूनिट के साथ 8 नवंबर को बालाघाट आईं बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, जब उनसे मिलने पहुंचे वन मंत्री विजय शाह ने उन्हें डिनर का न्यौता दे दिया। विद्या ने डिनर में शामिल होने में असमर्थता जता दी। इसका असर यह हुआ कि दूसरे दिन बालाघाट साउथ के डीएफओ जीके बरकड़े ने यह कहकर प्रोडक्शन की गाड़ियां रोक दीं कि सिर्फ दो ही गाड़ी को प्रवेश की अनुमति है। मामला शासन स्तर तक पहुंचा तो आनन-फानन में सारी गाड़ियों को प्रवेश दिलाया गया।

विद्या हर दिन गोंदिया से आती थीं
जब मुलाकात हुई, मैं उनके साथ था। लेकिन डिनर का जहां तक सवाल है तो ऐसी कोई जानकारी मुझे नहीं है। यह जरूर है कि दूसरे दिन डीएफओ की तरफ से कुछ गाड़ियों के रोके जाने का मसला था। इस पर पीएस ने फोन करके डीएफओ को कहा कि प्रदेश में फिल्म की शूटिंग कम ही होती है। ऐसे काम रोकोगे या व्यवधान करोगे तो प्रदेश की बदनामी होगी। इसके बाद शूटिंग निर्बाध रूप से चली। विद्या बालन रोजाना 40 किमी दूर गोंदिया से आती थीं। भरवेली खदान के रेस्ट हाउस में वन मंत्री ने ही लंच शाम को किया और मुलाकात करने पहुंचे थे। छह तारीख से 10 नवंबर तक मैं मंत्री जी के साथ था।' - नरेंद्र कुमार सनोडिया, मुख्य वन संरक्षक, बालाघाट सर्किल

जानकारी शासन तक पहुंचते ही हड़कंप मचा, बाद में शूटिंग शुरू करवाई गई
फिल्म प्रोडक्शन यूनिट ने 20 अक्टूबर से 21 नवंबर तक शूटिंग की स्वीकृति ली थी। इसी बीच वन मंत्री ने विद्या बालन से मिलने की इच्छा बताई। आठ नवंबर को सुबह 11 से 12 बजे तक का समय तय हुआ। इसके बाद शाम 4 बजे वन मंत्री को बालाघाट से महाराष्ट्र के ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व जिला चंद्रपुर के लिए जाना था। ताडोबा में ही उनका रात्रि विश्राम था, लेकिन वे भरवेली खदान के रेस्ट हाउस में रुक गए।

शाम को पांच बजे वे विद्या बालन से मिलने पहुंचे और मुलाकात के बाद डिनर साथ करने की इच्छा जताई। चूंकि विद्या बालन गोंदिया में रुकी हुई थीं, लिहाजा उन्होंने डिनर के लिए मना कर दिया। इसका असर यह हुआ कि दूसरे दिन जब फिल्म से जुड़े लोग रोज की तरह वहां पहुंचे तो साउथ डीएफओ जीके बरकड़े ने प्रोडक्शन यूनिट की गाड़ियां रोक दीं। अचानक वन विभाग के इस रुख की जानकारी शासन तक पहुंच गई। तुरंत डीएफओ को निर्देशित किया गया। इसके बाद शूटिंग निर्बाध हुई।

विजय शाह, वन मंत्री (फाइल फोटो)

विद्या बालन से मुलाकात की बात सही है लेकिन डिनर की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की थी। जहां तक बात गाड़ियों के रोकने की है तो उसमें यह बात सामने आई कि शूटिंग के दौरान दो जनरेटर जाते थे लेकिन उन्होंने जनरेटर से युक्त कई गाड़ियां जंगल में ले जाने की कोशिश की जिसे डीएफओ ने रोका। - विजय शाह, वन मंत्री

गाड़ियों की परमिशन को कैंसिल करने जैसी कोई बात नहीं है। मंत्री की मुलाकात 7 या 8 नवंबर को हुई। अगले दिन साहब (पीएस फोरेस्ट) का फोन आया तो हमने बताया कि ऐसी स्थिति नहीं है। इसके बाद शूटिंग जारी थी।' - जीके बरकड़े, डीएफओ, बालाघाट साउथ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fG1v2X

Share this

0 Comment to "अभिनेत्री विद्या बालन से मिले वनमंत्री शाह, डिनर का न्यौता दिया, यह नहीं हुआ तो दूसरे दिन डीएफओ ने शूटिंग यूनिट की गाड़ी रोक दी"

Post a Comment