भोपाल में पांच, इंदौर में दो कंटेनमेंट जोन बने; शिवराज ने कहा- जहां केस ज्यादा, वहां संख्या बढ़ाएंगे

जिन जिलों में कम कोरोना केस हैं, वहां शादियों पर अनावश्यक प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कोरोना स्थिति की समीक्षा के दौरान यह निर्देश अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि मास्क नहीं लगाने और कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों को कुछ समय के लिए ओपन जेल में रखा जाए। होम आइसोलेशन के मरीजों के घर के बाहर सूचना प्रदर्शित करें। जिन क्षेत्रों में संक्रमण अधिक है, वहां कंटेनमेंट जोन बनाए जाएं। भोपाल में पांच और इंदौर में दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

डॉ. शुभम के परिवार को 50 लाख की सहायता
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना योद्धा डॉ. शुभम उपाध्याय शहीद हुए हैं। उनके परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देंगे।

जीएमसी में शुभम के डॉक्टर साथियों ने सभा कर श्रद्धांजलि दी।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o6F1ev

Share this

0 Comment to "भोपाल में पांच, इंदौर में दो कंटेनमेंट जोन बने; शिवराज ने कहा- जहां केस ज्यादा, वहां संख्या बढ़ाएंगे"

Post a Comment