साप्ताहिक हाट में दीपावली पर्व के चलते दिखी रौनक

गांव में शुक्रवार को लगने वाला साप्ताहिक हाट बाजार में दीपावली पर्व की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिली। जिससे बाजारों में भी रौनक देखने को मिली।
साप्ताहिक हाट बाजार में व्यापारी द्वारा दीपावली पर पशुओं को पूजा अर्चना करने के लिए श्रंगार करने के लिए फूल, मोर, मोडली, फुन्दे, रंग रोगन, मेहंदी, मिठाई, किराना, कपड़े, पटाखे, दिए की दुकानें लगी हुई थीं। सुबह से शाम तक हाट बाजार में ग्रामीणों द्वारा खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ लग रही थी। हाट बाजार में दिवाली पर्व पर ग्रामीणों ने अपने पशुओं की पूजा अर्चना करने के लिए और बच्चों के लिए पटाखे सहित घरेलू सामग्री का क्रय किया। साप्ताहिक हाट से गांव के बाजारों में भी चहल-पहल देखने को मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Deepavali festival was seen in Weekly Haat


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36y7McJ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "साप्ताहिक हाट में दीपावली पर्व के चलते दिखी रौनक"

Post a Comment