इंदौर से जयपुर और नागपुर फ्लाइट शुरू, खराब मौसम के कारण करीब 1 घंटे लेट रहीं

इंदौर से जयपुर और नागपुर के लिए बुधवार से सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है। हालांकि खराब मौसम के कारण दोनों फ्लाइट लेट रहीं। दोनों रूट पर इंडिगो एयरलाइंस नेे ये नियमित फ्लाइट शुरू की हैं। पहले दिन इंदौर-जयपुर के बीच 45 यात्रियों और इंदौर-नागपुर के बीच 73 यात्रियों ने सफर किया। नागपुर से फ्लाइट सुबह 10.20 बजे आना थी, लेकिन खराब मौसम के कारण करीब एक घंटे देरी से आई।

इस कारण जयपुर जाने वाली फ्लाइट भी करीब 50 मिनट लेट हुई। वहीं जयपुर से फ्लाइट दोपहर 2.40 की जगह 3.08 बजे इंदौर पहुंची। उधर, गो-एयरवेज की इंदौर-कोलकाता फ्लाइट निरस्त रही। यह नई फ्लाइट मंगलवार से शुरू होना थी लेकिन बुधवार को लगातार दूसरे दिन निरस्त रही। इंडिगो की इंदौर-बैंगलुरु फ्लाइट भी निरस्त रही। ये फ्लाइट निरस्त होने की वजह खराब मौसम बताया जा रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सांकेतिक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34mMpL9

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "इंदौर से जयपुर और नागपुर फ्लाइट शुरू, खराब मौसम के कारण करीब 1 घंटे लेट रहीं"

Post a Comment