बिजली से जुड़ी शिकायतों में लापरवाही की तो जोन अधिकारियों को मिलेगा नोटिस

जो अधिकारी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आए प्रकरणों में लापरवाही बरतते पाए गए, उन्हें मुख्यालय से नोटिस जारी किया जाएगा। शिकायतों को फील्ड अधिकारी गंभीरता से लें। शिकायतें बंद करने के बजाय उनका समय पर समाधान करें। यह सख्ती विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक में दिखाई।

उन्होंने स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट, कंज्यूमर इंडेक्सिंग, फीडर सेपरेशन, विजिलेंस, स्टोर आदि मामलों में भी समय पालन, सुधार एवं रिकॉर्ड अपडेट रखने के निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, कोविड केयर सेंटर व अन्य महत्वपूर्ण अस्पतालों में बिजली आपूर्ति की समीक्षा कराई गई है। आपूर्ति पर सतत निगाह रखने को कहा गया है। अस्पतालों की व्यवस्थाओं संबंधी प्रतिवेदन तीन दिन में मुख्यालय भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सांकेतिक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h6svJL

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बिजली से जुड़ी शिकायतों में लापरवाही की तो जोन अधिकारियों को मिलेगा नोटिस"

Post a Comment