13 दिन में 301 एक्टिव केस कम हुए, फिर भी... प्रदेश के टॉप-5 शहरों में रतलाम

जिले में एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। सिर्फ 9 दिन में एक्टिव केस का जो आंकड़ा 600 के करीब पहुंच चुका था, वह अब 292 पर आ गया है। हालांकि, आपको सतर्क रहना होगा क्योंकि, अभी भी रतलाम प्रदेश के टॉप-5 शहरों में शामिल है।
कोरोना को लेकर जिले की स्थिति अब सुधरने लगी है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है, ऐसे में एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। 26 नवंबर को जिले में 593 एक्टिव केस थे, जो अब 8 दिसंबर को 292 हो गए हैं। सिर्फ 13 दिन में 301 मामले कम हो चुके हैं। हालांकि, इसका प्रदेश की रैंकिंग पर असर नहीं पड़ा है। इधर, 7 दिसंबर तक की स्थिति में रतलाम के बाद उज्जैन में 286 एक्टिव केस हैं। यदि जिले में एक्टिव केस की संख्या इससे कम होती है, तो रैंकिंग पर असर हो सकता है।

इंदौर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
इधर, प्रादेशिक बुलेटिन के मुताबिक अभी प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाला शहर इंदौर है। इंदौर में 5177 एक्टिव केस हैं, इसके बाद भोपाल में 3110, ग्वालियर में 575, जबलपुर में 458 एक्टिव केस हैं। वहीं, रतलाम के बाद उज्जैन और सागर में एक्टिव केस की संख्या ज्यादा है। 7 दिसंबर शाम तक प्रदेश का एक भी शहर ऐसा नहीं है, जहां 0 एक्टिव केस हो।
रिकवरी रेट अब 90 के करीब : जिले में एक्टिव केस की पिछले एक सप्ताह में कमी आई है। एक सप्ताह पहले तक एक्टिव केस 500 प्लस थे और अब यह आंकड़ा तीन सौ के नीचे आने से रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को रतलाम जिले का रिकवरी रेट 89.62 प्रतिशत हो चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lVzEgx

Share this

0 Comment to "13 दिन में 301 एक्टिव केस कम हुए, फिर भी... प्रदेश के टॉप-5 शहरों में रतलाम"

Post a Comment