पशुओं को पकड़ने आया हाइड्रोलिक कैटल कैचर, अब धक्का देकर नहीं चढ़ाना पड़ेगा मवेशियों को

सड़कों पर आवारा घूमने वाले मवेशियों को पकड़ने के लिए नगर निगम के वाहन बेडे में नया हाइड्रोलिक कैटल कैचर भी शामिल हो गया है। इसकी खास बात यह है कि मवेशियों को पकड़ने के बाद चढ़ाने के लिए धक्का नहीं लगाना पड़ेगा। यह कैटल कैचर सड़क की सतह तक नीचे हो जाता है जिसमें मवेशी आराम से चढ़ जाते हैं। पुराना वाहन ऊंचा होने के कारण मवेशियों को रस्सी से खींचकर धक्का देकर चढ़ाना पड़ता था। इसमें कई बार मवेशी घायल भी हो जाते थे। मंगलवार को अलकापुरी, डोगरे नगर, मुखर्जी नगर से सात मवेशी पकड़कर गोशाला भिजवाए। आयुक्त सोमनाथ झारिया ने बताया कि 12 अक्टूबर से चल रहे अभियान में अब तक 352 मवेशियों को पकड़ा जा चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hydraulic catcher came to catch animals, now cattle will not have to be pushed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3m2yFLA

Share this

0 Comment to "पशुओं को पकड़ने आया हाइड्रोलिक कैटल कैचर, अब धक्का देकर नहीं चढ़ाना पड़ेगा मवेशियों को"

Post a Comment