दिन-रात एक जैसे ठंडे सिर्फ 1.70 का अंतर; पहली बार दिसंबर में दिनभर कोहरा छाया रहा

साेमवार काे लगातार चाैथे दिन मावठा बरसने से राजधानी भीगी। सुबह 10 बजे बैरागढ़ में 4 किमी ऊंचाई पर बने बादलाें के कारण 3 घंटे में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई। पहली बार दिसंबर में दिनभर कोहरा छाया रहा। सुबह 11:30 बजे तक विजिबिलिटी 800 मीटर थी। इसके बाद शाम तक विजिबिलिटी घटकर 600 मीटर रह गई थी।
माैसम वैज्ञानिक एवं ड्यूटी ऑफिसर पीके साहा ने बताया कि सोमवार को दिन और रात में सिर्फ 1.7 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा। रात में तापमान 17.4 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं दिन में 19.1 डिग्री। सीजन में पहली बार दिन में पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंचा।
ऐसे माैसम की खास वजह
माैसम केंद्र की इंचार्ज डायरेक्टर ममता यादव ने बताया कि अरब सागर के दक्षिण पूर्वी हिस्से से लेकर दक्षिण-पश्चिमी मप्र तक ट्रफ लाइन बनी है। इसके कारण अरब सागर से बहुत नमी आ रही है। इसी वजह से साेमवार सुबह आर्द्रता 96 फीसदी रही जाे सामान्य से 34 फीसदी रही।
भाेपाल समेत इन शहराें में आज भी काेहरे और मावठे के आसार
भाेपाल, हाेशंगाबाद, रीवा, सागर, जबलपुर, शहडाेल, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, बुरहानपुर एवं खंडवा जिलाें में अगले एक-दो दिन कहीं-कहीं मावठा गिरने की संभावना है।
2 दिन बाद गिरेगा पारा, फिर तेज ठंड का दाैर
इंचार्ज डायरेक्टर के मुताबिक दाे दिन बाद रात के तापमान में 3-4 डिग्री तक गिरावट हाेने का अनुमान है। इसके साथ ही तेज ठंड का दाैर शुरू हाे सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oRHB8l
0 Comment to "दिन-रात एक जैसे ठंडे सिर्फ 1.70 का अंतर; पहली बार दिसंबर में दिनभर कोहरा छाया रहा"
Post a Comment