सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायत पर जागे अधिकारी, इंडस्ट्रियल एरिया में 30 अतिक्रमण हटाए

औद्योगिक क्षेत्र की ग्रीन बेल्ट की जमीन पर महीनों से अतिक्रमण हो रहा है। जब सीएम हेल्पलाइन में शिकायत हुई तो उद्योग विभाग के अधिकारी जागे और जिला प्रशासन के अमले के साथ शनिवार को अतिक्रमण हटाने पहुंच गए। अमले के आगे अतिक्रमणकर्ताओं की एक ना चली और जेसीबी के जरिए अतिक्रमण हटाया। करीब 30 अतिक्रमण हटाए गए। वहीं शेष को 8 दिन का समय दिया गया। मुहिम में नायब तहसीलदार पूजा भाटी, उद्योग विभाग के प्रबंधक महेंद्र नागराज सहित पटवारी भी साथ थे।

कई सालों से हो रहा है अतिक्रमण
औद्योगिक क्षेत्र की जमीन पर सालों से कब्जा हो रहा है। खुद उद्योगपतियों ने भी इसकी शिकायत की और वो भी फोटोग्राफ के साथ। चूंकि सीएम हेल्पलाइन का मामला था। इससे उद्योग विभाग के अधिकारी जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Officers awake on complaint made in CM helpline, remove 30 violations in industrial area


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34sS3vt

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "सीएम हेल्पलाइन में हुई शिकायत पर जागे अधिकारी, इंडस्ट्रियल एरिया में 30 अतिक्रमण हटाए"

Post a Comment