धराड़ में छह लाख के जेवर और 73 हजार नकद चोरी

समीपस्थ ग्राम धराड़ में शुक्रवार रात चार मकानों में चोरी हुई। एक मकान से करीब 6 लाख रुपए कीमत के जेवर और 73 हजार रुपए नकदी ले गए। अन्य मकानों से घरेलू सामान और नकदी गया है। भाग रहे चोर ट्राॅली बनाने की वर्कशॉप से लोहे की प्लेटें उठा ले गए। रात करीब 12:50 बजे चोरी के लिए पैदल जा रहे चार संदिग्ध सीसीटीवी में कैद हुए। बिलपांक थाने में चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
धराड़ निवासी राजेश पिता कन्हैयालाल बागरिया ने बताया कि माता-पिता के साथ पुराने मकान में रहते हैं। कुछ महीनों पहले नया मकान बनवाया है जहां सोने जाते हैं। पिछले महीने पिताजी का निधन हुआ इसलिए बहनें माया, आशा, पूजा भी धराड़ आईं हैं। रोज सोने के लिए नए मकान पर जाते हैं परंतु मां की तबीयत खराब होने के कारण शुक्रवार रात को पुराने मकान पर ही रुक गए। नए मकान का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने दो आलमारी, दो दीवान, एक पलंग पेटी और घर में रखी पेटियों के ताले तोड़कर तलाशी ली और सामान बिखेर दिया। राजेश ने बताया कि घटना में सोने के दो हार (3-3 तोला) छह अंगूठी (5-5 ग्राम), चार चूड़ी (2-2 तोला), चार मंगलसूत्र, कान के झेले दो जोड़ (7-7 ग्राम), दो जोड़ टाप्स (6-6 ग्राम), दो टड्‌डे, नाक के तीन कांटे, चांदी के दो कंदोरे (400-400 ग्राम), आयल सट, फैंसी पायल चार जोड़, चार जोड़ बिछिया, पूजा में रखे नकदी 45 हजार रुपए और आलमारी में रखे बहन पूजा के 28 हजार रुपए गए हैं।

दुकान में सोए और घर में चोरी हो गई
धराड़ में ही कास्मेटिक और जूते-चप्पल की दुकान वाले राहुल पिता राधेश्याम जाटवा मकान में भी चोरी हुई। घटना के समय राहुल और उनकी पत्नी दुकान पर सोए थे। मकान में ताला लगा था। दुकान से सुबह घर पहुंचे तो चोरी का पता चला। चोर आलमारी का ताला तोड़कर सोने का मंगलसूत्र, एक कंदोरा, दो जोड़ बिछिया ले गए।

घरेलू सामान के साथ 500 रुपए ले गए चोर
धराड़ में मुश्ताक अहमद मंसूरी व डॉ. शरीफ कुरैशी के मकान में चोरी हुई। परिजन दूसरे कमरे में सो रहे थे। सुबह उठे तो चोरी का पता चला। मंसूरी के घर से चोर कपड़े व पीतल के बर्तन तथा डॉ. कुरैशी के घर से एक लेडीज घड़ी और नकदी 500 रुपए गए हैं। चोरी के बाद भाग रहे चोर मेन रोड पर ट्राॅली बनाने की वर्कशॉप से लोहे की प्लेटें भी ले गए।

पहचान में नहीं आ रहे हैं आरोपी : थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि चेहरे नहीं दिखने के कारण सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है। मुखबिरों को सक्रिय किया है। चोरी की वारदात होने पर रात्रि गश्त बढ़ाई गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Six lakh jewels and 73 thousand cash stolen in the racket


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pdCeAJ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "धराड़ में छह लाख के जेवर और 73 हजार नकद चोरी"

Post a Comment