30 बिस्तरों के अस्पताल भवन निर्माण में हो रहा घटिया सामग्री का उपयोग

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ईशानगर परिसर में 30 बिस्तरों के सिविल अस्पताल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। पीआईयू विभाग द्वारा ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी ग्वालियर को अस्पताल भवन निर्माण का ठेका दिया गया है। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इस ओर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
पीआईयू विभाग द्वारा करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से सिविल अस्पताल भवन के निर्माण का ठेका दिया गया है। ग्रामीणों के आराेप हैं कि ठेकेदार निर्माण कार्य में अनियमितता कर रहा है।
उन्होंने ने अपनी शिकायत में बताया कि सिविल अस्पताल निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। जिसमें बालू में सिल्ट कंटेंट 5 फीसदी चलता है, लेकिन यहां जो बालू लगाई जा रही है, जिसमें 50 फीसदी से अधिक सिल्ट कंटेंट की मात्रा देखी जा रही है। गिट्टी, सीमेंट और लोहा भी घटिया स्तर का उपयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य में जो लोहे का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह जंग लगा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा सुपर विजन के लिए कोई भी इंजीनियर नहीं जाता हैं। इस लापरवाही के कारण ठेकेदार द्वारा जमकर धांधली की जा रही है।
शिकायतों के बावजूद नहीं दिया जाता ध्यान
निर्माण कार्य में धांधली की शिकायतें मिलने के बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी घटिया निर्माण कार्य की जांच नहीं करा रहे हैं। ऐसे में घटिया सामग्री से बने गुणवत्ताहीन भवन के जल्द क्षतिग्रस्त होने की आशंका बनी रहेगी। नियमानुसार निर्माण स्थल पर एस्टीमेट एवं डीपीआर का निर्माण स्थल पर बोर्ड लगाकर सार्वजनिक किया जाना चाहिए, लेकिन ठेकेदार ने बोर्ड नहीं लगाया है।
गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी
खराब बालू से निर्माण कार्य नहीं होगा। देखरेख के लिए विभाग जल्दी किसी अधिकारी को नियुक्त करेगा। एस्टीमेट और डीपीआर का बोर्ड लगा दिया जाएगा।
-बसंत अग्रवाल, एसडीओ पीआईयू विभाग
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hfXQJN
0 Comment to "30 बिस्तरों के अस्पताल भवन निर्माण में हो रहा घटिया सामग्री का उपयोग"
Post a Comment