मायके की शान न दिखाव बारी धनिया... गीत ने बांधा समां

खजुराहो के शिल्पग्राम में चल रहे 6 वें अंतरराष्ट्रीय खजुराहो फिल्म महोत्सव की 6वीं शाम बुंदेलखंड के ख्यातिप्राप्त लोकगीत गायक देशराज पटेरिया को “तुमको न भुला पाएंगे’’ थीम के तहत श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महोत्सव की छठवीं शाम मंुबई के कलाकारों द्वारा अनेक शानदार बॉलीबुड नृत्य पेश किए गए।
महोत्सव में इस बार कला क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले दिवंगत कलाकारों को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से “तुमको न भुला पाएंगे” कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। पंडित देशराज पटेरिया के भतीजे जय प्रकाश पटेरिया और उनकी सहयोगी कलाकार कमलेश कुशवाहा ने देशराज पटेरिया द्वारा गाए अनेक लोकप्रिय गीत पेश किए। उन्होंने एक आपसी तकरार वाला गीत-” तुमाए घरै आके बलम हम पछताने, कैसे के कट है रे उमरिया राम जाने’’ “मायके की शान न दिखाव बारी धनिया, हमसे न खरी कहलवाओ वारी धनिया’’ शानदार अंदाज में पेश किया तो परिसर तालियों से गुंजायमान हो उठा।
बुंदेलखंड की शान थे पंडित देशराज
कार्यक्रम आयोजक राजा बुंदेला ने अपने उदबोधन में कहा कि पंडित देशराज पटेरिया ने अपने लोकगीतों के माध्यम से देश दुनियां में नाम कमाया। वह बुंदेलखंड की शान थे, हम उन्हें कभी नहीं भुला सकते।
नन्हीं नृत्यांगनाओं ने मोह लिए मन
छतरपुर की नन्ही कलाकार शैल्वी सिंह ने शानदान नृत्य पेश किया, उसके नृत्य पर जमकर तालियां बजीं। नौगांव की बच्चियों ने भी नृत्य की प्रस्तुति दी। इनके अलावा मुंबई से आए कलाकारों ने डांस पेश किए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KPFcw6
0 Comment to "मायके की शान न दिखाव बारी धनिया... गीत ने बांधा समां"
Post a Comment