सीआईडी जवान बनकर लड़की को शादी का झांसा देकर 3.10 लाख रुपए लिए, बारात नहीं लाया तो परिजन ने वीडियो कॉल पर 5 लाख रुपए दिखाए, बारात लेकर आते ही दबोचा
देहात थाना पुलिस ने सीआईडी जवान बनकर लड़कियों से शादी कर ठगी करने वाला पकड़ा है। देहात थाना टीआई डीबीएस तोमर ने बताया कि जितेंद्र परिहार निवासी जगमनपुर इटावा (उप्र) ने स्वयं को सीआईडी जवान बनाकर नुन्हाटा गांव की एक लड़की से दोस्ती की।
इसके बाद उसने शादी रचाने की बात कही। किसी महिला को अपनी चाची बताकर लड़की वालों से रिश्ता तय कर लिया। शादी 10 दिसंबर, गुरुवार को होना तय हुई। फिर शादी में बुलेट लेने के लिए एक लाख रुपए लड़की वालों से लिए। इसके बाद शादी के अन्य सामान की खरीदारी के लिए एक बार में एक लाख 70 हजार रुपए, दूसरी बार में 30 हजार रुपए फिर 10 हजार रुपए लिए। इसके बाद जब वह गुरुवार को बारात लेकर नहीं पहुंचा तो लड़की वालों को शक हुआ और उन्होंने जितेंद्र को वीडियो कॉल कर पांच लाख रुपए और दिखाए, साथ ही कहा- यह पैसे अभी शादी में देने के लिए ओर रखे हैं। जैसे ही रात के समय जितेंद्र शादी रचाने के लिए पहुंचा, वैसे ही लड़की वालों और पुलिस ने उसे दबोच लिया।
घर से मप्र- उप्र पुलिस की वर्दी के साथ मिली अवैध पिस्टल
जितेंद्र परिहार को जब पुलिस ने पकड़कर उसके भिंड शहर के मीरा कॉलोनी स्थित निवास की तलाशी ली तो वहां से मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश पुलिस की वर्दियां मिली। साथ ही सीआईडी का फर्जी आईडी कार्ड और एक पिस्टल व दो जिंदा राउंड सहित अन्य सामान मिला। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि जितेंद्र ने यह अवैध पिस्टल और राउंड कहां से खरीदे हैं।
दो शादी पहले ही कर चुका है आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी जितेंद्र सिंह पहले ही दो शादी कर चुका है। पुलिस अब उसकी पुरानी पत्नियों के नाम-पते के बारे में उससे पूछताछ कर रही है। वहीं अब वह तीसरी शादी करने जा रहा था। उसके पास एक बुलेट और एक स्कूटी गाड़ी है, जिस पर भी सीआईडी लिखा हुआ है।
वसूली में रुतबा दिखाकर बढ़ाई जान पहचान
आरोपी जितेंद्र के अनुसार, वह अमायन में रेत के ट्रैक्टरों से वसूली करता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात नुन्हाटा गांव के एक व्यक्ति से हुई, जिसके साथ उसने रेत का काम पार्टनरशिप में करने की कही। इस दौरान उसका नुन्हाटा गांव के व्यक्ति के यहां आना जाना शुरू हो गया, तभी जितेंद्र ने उसकी भतीजी को भी अपने जाल में फंसा लिया। प्यार की पींगें बढ़ाने के बाद उसने शादी की बात रख दी। इसके बाद लड़की घर पर अपनी चाची बनाकर एक महिला को लड़की के घर भेजकर रिश्ता पक्का करवाया। इसके बाद रुपए हड़प लिए।
टाइल्स दुकानदारों को भी बनाया निशाना
आरोपी जितेंद्र ने खुद को सीआईडी जवान बताकर ब्लॉक कॉलोनी के पास स्थित अंकित परिहार पुत्र मंगल सिंह निवासी बिठौली की गुरुकृपा टाइल्स एंड ग्रेनाइट से अगस्त महीने में 37 हजार 800 रुपए के उधार टाइल्स खरीदे। मीरा कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र मिश्रा की जेल रोड स्थित मोरवी टाइल्स की दुकान से पांच महीने पहले 60 हजार रुपए के उधार टाइल्स खरीदे लेकिन अब उनके पैसे भी नहीं दे रहा था। अब यह दोनों भी देहात थाना पहुंच गए हैं। पुलिस अब जितेंद्र से पूछताछ कर रही है कि उसने कितने और लोगों से ठगी की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/377KVX1
0 Comment to "सीआईडी जवान बनकर लड़की को शादी का झांसा देकर 3.10 लाख रुपए लिए, बारात नहीं लाया तो परिजन ने वीडियो कॉल पर 5 लाख रुपए दिखाए, बारात लेकर आते ही दबोचा"
Post a Comment