जमीन विवाद में मौसेरे भाई की पत्थर से कुचलकर की हत्या, बाइक जलाई; लाश के पास ही घूमता रहा
जमीन विवाद को लेकर मौसेरे भाई ने पत्नी, दोनों बेटे व बेटी के साथ मिलकर युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। मृतक की बाइक भी जला दी। मृतक की शिनाख्त सुनील राठौर (45) निवासी जसवाड़ी के रूप में की गई। हत्या के बाद आरोपी हरकचंद राठौर शव के आसपास ही घूमता रहा। पुलिस को सूचना देकर खुद को सरेंडर कर दिया। यह वारदात रामनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम जसवाड़ी की है।
शुक्रवार सुबह 9.30 बजे सुनील पत्नी दुर्गा से यह कहकर घर से निकला कि वह अपने खेत से आ रहा है। दो घंटे बाद पत्नी ने मोबाइल फोन लगाया तो कवरेज एरिया के बाहर बताया। सुबह 11.30 बजे सुनील के खेत की ओर पुलिस को जाते हुए देख किसी व्यक्ति की हत्या होने की जानकारी मिली।
पत्नी दुर्गा भी मौके पर पहुंची। दुर्गा ने आरोप लगाया कि मेरे पति को हरकचंद राठौर, उसकी पत्नी अनिता और बेटे शुभम व शिवम ने मारा है। तभी सामने आरोपी हरकचंद भी पुलिस हिरासत में दिखाई दिया। हरकचंद ने कहा हां मैंने ही सुनील को मारा है, क्योंकि वह मेरी जमीन से नहीं हट रहा था। सुनील ने जमीन खरीदने की हिम्मत की, इसलिए उसे निपटा दिया।
पुलिस को गुमराह करने का प्रयासः हत्या के बाद लाश के पास बैठा रहा
सुनील की हत्या के बाद आरोपी हरकचंद लाश के आसपास यह बताने के लिए घूमता रहा कि केवल उसी ने सुनील की हत्या की है, लेकिन पुलिस ने उसकी फर्जी कहानी से चंद मिनट में ही पर्दा उठा दिया। मौके पर पहुंची एएसपी सीमा अलावा, कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई, एफएसएल अधिकारी डॉ. विकास मुजाल्दा, एसआई आरपी यादव, एएसआई रमेश मोरे व टीम ने घटनास्थल व आसपास पड़ताल की। यहां महिला की फूटी हुई चूड़ियां व एक से अधिक आरोपियों के हत्या में शामिल होने के साक्ष्य मिले।
15 दिन पहले न्यायालय ने सुनाया था फैसला फिर भी आरोपी मांग रहा था जमीन
जगदीश राठौर ने बताया हमारी नानी की यहां नौ एकड़ जमीन है। जिसमें से आरोपी हरकचंद की मां शकुनबाई व मेरी मां सेवंतीबाई के नाम की थी। डेढ़ एकड़ जमीन नानी ने मेरे नाम वसीयत की थी। उस जमीन पर आरोपी हरकचंद ने 20 साल से कब्जा कर रखा था। 15 दिन पहले न्यायालय ने मेरे पक्ष में फैसला सुनाया। 10 दिसंबर को मैंने अपनी डेढ़ एकड़ जमीन छोटे भाई सुनील के नाम कर दी। आरोपी हरकचंद भी यह जमीन मांग रहा था, लेकिन मैंने उसे नहीं देते हुए अपने भाई को दे दी। बस इसी बात पर आरोपी ने सुनील की हत्या कर दी।
दिल दहलाने वाला सीन
सुनील को उसी जमीन पर मारकर फेंका जो उसने एक दिन पहले खरीदी थी। घटनास्थल पर गेहूं की फसल के बीच सुनील नग्न अवस्था में पड़ा था। उसका सिर, गुप्तांग व दोनों हाथ कुचल दिए थे। 100 मीटर दूरी पर खेत की मेढ़ पर बाइक जला दी। घटनास्थल के आसपास से खून लगे तीन बड़े पत्थर भी बरामद किए हैं। मृतक के दोनों मोबाइल भी मिले है।
फ्लैश बैक... दुष्कर्म मामले में जेल गया था मृतक सुनील
सितंबर 19 में सुनील के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 306, 376 के तहत प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा था। सुनील पर महिला का शारीरिक शोषण व प्रताड़ना का आरोप था। कुछ महीने पहले ही सुनील जमानत पर बाहर आया और अपना व्यवसाय कर रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक सुनील खेत पर कभी नहीं जाता था। आसपास के 25 गांवों में उसके बराबरी का सोयाबीन व्यापारी कोई नहीं था।
सोयाबीन का व्यापारी था मृतक
मृतक सुनील के पांच बच्चे हैं। बड़ी बेटी 15 साल व छोटी 10 साल की है। इसके अलावा वह सोयाबीन का बड़ा व्यापारी था। मृतक के जीजा राजेश राठौर ने बताया सुनील से मेरी बात 10.30 बजे हुई थी। सोयाबीन खरीदी के लिए वह मंडी आने वाला था।
^सुनील हत्याकांड में एक से ज्यादा आरोपी होने के संदेह में घटनास्थल व आसपास दो घंटे तक पुलिस व एफएसएल टीम ने बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। हत्याकांड में आरोपी हरकचंद उसकी पत्नी, बेटी व दोनों लड़के शामिल हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
-सीमा अलावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/376NNDw
0 Comment to "जमीन विवाद में मौसेरे भाई की पत्थर से कुचलकर की हत्या, बाइक जलाई; लाश के पास ही घूमता रहा"
Post a Comment