इंदौर में 456 नए संक्रमित, 3 नई मौतों के साथ कुल आंकड़ा 799 पर पहुंचा

कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार दूसरे दिन 500 से नीचे रहा। बुधवार को 456 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। मंगलवार को भी हालांकि एक ही दिन में 3 मरीजों ने इस बीमारी से दम भी तोड़ा है। इन्हें मिलाकर शहर में कुल मौतों की संख्या अब 799 हो गई है। गुरुवार को यह आंकड़ा 800 पार हो सकता है। राहतभरी बात यह है कि कुल संक्रमित 47427 में से 41453 ठीक भी हो चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/371KkpA
0 Comment to "इंदौर में 456 नए संक्रमित, 3 नई मौतों के साथ कुल आंकड़ा 799 पर पहुंचा"
Post a Comment