5 मोहल्ला क्लासों से 200 बच्चे जुड़े, 500 किताबों की लाइब्रेरी की शुरू, नपा ने बनाया स्वच्छता एंबेसडर

बड़तूमा की प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक उमाकांत दुबे ने नियमित रूप से पांच मोहल्ला क्लासों का संचालन कर रहे हैं। इन कक्षाओं से करीब 60 शाला त्यागी बच्चों सहित अब तक 200 से अधिक बच्चों को जोड़ा जा चुका है। इन गरीब बच्चों को रोज सुबह 11 से शाम 8 बजे तक अलग-अलग स्थानों पर कक्षाएं लगाकर शिक्षा दी जाती है।

शिक्षक ने इन गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए 500 पुस्तकों की एक लाइब्रेरी भी शुरू की है। शिक्षक ने अपने पैसों से पांच मोबाइल और एक टेबलेट खरीद कर बच्चों को डिजिटल शिक्षा भी दे रहे हैं। इसी के चलते मकरोनिया नगर पालिका ने शिक्षक को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बनाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
200 children joined 5 Mohalla classes, library of 500 books started, NAPA created sanitation ambassador


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36NWFh0

Share this

0 Comment to "5 मोहल्ला क्लासों से 200 बच्चे जुड़े, 500 किताबों की लाइब्रेरी की शुरू, नपा ने बनाया स्वच्छता एंबेसडर"

Post a Comment