चालानी कार्रवाई के साथ-साथ वाहन चालकों की काउंसलिंग भी की जाएं

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पीटीआरआई भोपाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने एक वर्चुअल ट्रेनिंग सेमिनार मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित किया। इसमें शराब पीकर वाहन चलाने वालों चालकों के विरुद्ध कार्रवाई के साथ-साथ काउंसलिंग एवं शिष्टाचार को सिखाने संबंधी बातों पर जोर दिया। यातायात डीएसपी संतोष कौल एवं सूबेदार धरम सिंह जामोद व सहायक संचालक स्कूल शिक्षा संध्या झाधव उपस्थित रही। एडीजी द्वारा सेमिनार में बताया गया कि आपको शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों एवं यातायात का नियम नहीं मानने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर उनमें शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के अत्यंत आवश्यकता है इस सेमिनार में अन्य सड़क एजेंसियां जैसे एमपीआरडीसी, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी एवं शिक्षा विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई कर जन जागरूकता अभियान को सफल बनाएं ताकि होने वाली दुर्घटनाओं में एवं मृतकों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से कमी लाई जा सके साथ ही उनके द्वारा क्रैश इन्वेस्टिगेशन के संदर्भ में भी विशेष जोर दिया गया जिसमें गंभीर सड़क दुर्घटना घटित होते ही संबंधित सड़क एजेंसी के अधिकारी पुलिस एवं प्रशासन आदि मिलकर घटनास्थल पर पहुंचेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Along with challaning action, counseling of drivers should also be done.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34TM0jR

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "चालानी कार्रवाई के साथ-साथ वाहन चालकों की काउंसलिंग भी की जाएं"

Post a Comment