आठ महीने बाद श्रद्धालुओं काे नर्मदा में स्नान की मिली अनुमति

साेमवती अमावस्या पर आज श्रद्धालु नर्मदा में स्नान कर सकेंगे। मार्च माह में लाॅकडाउन लगने के बाद से स्नान पर प्रतिबंध था। प्रशासन काेविड-19 नियमाें के तहत श्रद्धालुओं काे घाटाें पर प्रवेश देगा। इससे पहले 30 नवंबर काे पूर्णिमा का स्नान भी श्रद्धालुओं ने किया था। अमावस्या स्नान काे लेकर अधिकारियाें ने तैयारियां की हैं।

स्नान करने वाले श्रद्धालु रविवार काे ही पहुंचने लगे थे। तहसीलदार डाॅ. अर्चना शर्मा ने बताया कोरोना वायरस संक्रमण के चलते नियमाें का पालन कराया जाएगा। श्रद्धालुओं काे इस अमावस्या पर नर्मदा स्नान करने की छूट मिली है।

आने वाले श्रद्धालुओं से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आह्वान किया है। अमावस्या होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी। थाना प्रभारी सीएस सरियाम ने कहा कि घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवान भी तैनात रहेंगे। हाेमगार्ड डिस्टिक्ट्र कमांडेंट भूपेंद्र सिंह ठाकुर के अनुसार नर्मदा के सभी प्रमुख घाटों पर जवान तैनात रहेंगे।

घाटाें पर नहीं कराई सफाई

ग्राम पंचायत ने घाटाें पर सफाई व्यवस्था नहीं की है। करीब 8 माह बाद सैकड़ाें श्रद्धालु स्नान के लिए पहंुचेंगे। जिन्हें अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ेगा। पंचायत हर बार सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतती है। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं देते। रिद्धनाथ घाट परिसर में बड़ी मात्रा में कचरा फैला है। गंदगी की स्थिति है। श्रद्धालुओं काे परेशानी के बीच स्नान करना पड़ेगा। इसके अलावा घाट पर विद्युत राेशनी की भी व्यवस्था नहीं है।

नर्मदा स्नान करने शहर से रवाना हुए युवा श्रद्धालु

खिरकिया. शहर से सोमवती अमावस्या पर मां नर्मदा में स्नान करने कई युवा पैदल रवाना हुए। नर्मदा स्नान और भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा। भक्ताें के दल में नितिन गुप्ता, संजय यादव, आशीष अग्रवाल, तपन पंचोली, गिरीराज माहेश्वरी, बसंत अग्रवाल आदि शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wa1ifc

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "आठ महीने बाद श्रद्धालुओं काे नर्मदा में स्नान की मिली अनुमति"

Post a Comment