ऑनलाइन परीक्षाओं के परिणाम से खुश नहीं प्रबंधन, अक्टूबर में छात्रों को बुलाकर परीक्षा कराने की तैयारी में सीबीएसई स्कूल

शहर के सीबीएसई स्कूल अक्टूबर में छात्रों को बुलाकर परीक्षा और टेस्ट कराने की तैयारी कर रहे हैं। इस संबंध में संभवत: अगले सप्ताह कलेक्टर के साथ बैठक कर उन्हें तैयारियों से अवगत कराएंगे। दरअसल, स्कूल प्रबंधन वर्तमान में ऑनलाइन हो रही परीक्षाओं और टेस्ट के परिणामों से खुश नहीं हैं। इसी कारण उन्होंने छात्रों को स्कूल बुलाकर परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।

शहर के अधिकांश सीबीएसई स्कूलों को हाल ही में नीट की परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गया था। इसके अलावा कई स्कूलों को एमपी बोर्ड की सप्लीमेंटरी की परीक्षा के सेंटर भी बनाया गया है। यहां पर परीक्षाएं बिना किसी परेशानी के सफलतापूर्वक संचालित की जा चुकी हैं। इसी को देखते हुए अब शहर के सीबीएसई स्कूल यह मन बना रहे हैं कि वे केवल 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों को स्कूल बुलाकर उनकी परीक्षाएं करवाएं।

जिस तरह नीट व अन्य परीक्षाओं का संचालन किया गया, उसी तर्ज पर कराई जाएगी व्यवस्था
सहोदया ग्रुप के चेयरमैन यूके झा का कहना है कि वर्तमान में ऑनलाइन पढ़ाई के साथ ही छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं और टेस्ट भी ऑनलाइन ही लिए जा रहे हैं। इसमें कई मर्तबा देखने में आ रहा है कि छात्र इस प्रकार से हो रही परीक्षाओं और टेस्ट को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ऐसे में उनके परिणाम खराब आ रहे हैं। इससे बोर्ड परीक्षा के मुख्य रिजल्ट पर भी असर पड़ेगा। इसे देखते हुए स्कूलों के प्राचार्यों ने अपनी बात बैठक में रखी थी।

इसमें उन्होंने हवाला दिया था कि जिस तरह से नीट और अन्य परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। ठीक उसी तर्ज पर कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक और प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए किया जाना जरूरी है, क्योंकि बोर्ड परीक्षा में छात्रों के इंटरनल के अंक भी जुड़ते हैं। ऐसे में अक्टूबर में परीक्षाएं कराए जाने को लेकर चर्चा चल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35YsCn3

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "ऑनलाइन परीक्षाओं के परिणाम से खुश नहीं प्रबंधन, अक्टूबर में छात्रों को बुलाकर परीक्षा कराने की तैयारी में सीबीएसई स्कूल"

Post a Comment