नागरिकों और व्यापारियों द्वारा सप्ताह में दो दिन स्वैच्छिक लॉकडाउन सराहनीय पहल

क्षेत्र क्रमांक 3 में 50 करोड़ के विकास कार्यों की शुरुआत करने बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान तय कार्यक्रम से दो घंटे देरी से चितावद पहुंचे। मुख्यमंत्री ने कहा आने वाले तीन वर्षों में इंदौर में हर झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को पक्का आवास मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने इंदौर के नागरिकों और व्यापारियों द्वारा सप्ताह में दो दिन स्वैच्छिक लॉकडाउन की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कोरोना से लड़ने के सभी प्रयासों को सफलता भी मिल रही है। उन्होंने कहा इंदौर सफाई में चौका तो ठीक, छक्का भी लगाएगा।

यह तो सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है...
क्षेत्र 3 में 10 वार्डों में 50 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा यह तो सिर्फ ट्रेलर है, विकास कार्यों की पिक्चर तो अभी बाकी है। विधानसभा क्षेत्र-3 में विकास की गति कभी रुकने नहीं दूंगा। इस दौरान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 20 करोड़ से जवाहर मार्ग ब्रिज से पागनीसपागा तक रिवर साइड रोड, नौलखा इंदिरा काॅम्पलेक्स में पानी की टंकी निर्माण, जलप्रदाय लाइन कार्य, पालदा में टंकी निर्माण, जलप्रदाय लाइन वितरण, सड़क निर्माण, पेवर ब्लाॅक, उद्यानों का विकास आदि काम शुरू हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिमोट से विकास कार्यों का शुभारंभ करते मुख्यमंत्री।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G6QXMh

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "नागरिकों और व्यापारियों द्वारा सप्ताह में दो दिन स्वैच्छिक लॉकडाउन सराहनीय पहल"

Post a Comment