ठंड में चौराहों पर अलाव जलाने की उठाई मांग

नगर में इन दिनों ठंड जोरों पर है। इससे बचाव के लिए नगर व ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे हैं। पिछले 4-5 दिनों से सर्दी के प्रकोप से जहां सुबह व रात का पारा 7 डिग्री के नीचे पहुंच रहा है।

वहीं दिन का तापमान भी 5 से 15 डिग्री तक आ पहुंचा है। इन सर्द हवाओं व कंपकंपा देने वाली ठंड से बचाव के लिए अभी तक बड़ागांव नगर प्रशासन ने नगर में कहीं भी अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की है। दिसंबर माह में पढ़ने वाली कड़ाके की ठंड के कारण नगर के स्थानीय लोग कचरा जलाकर ठंड से बचने का जतन कर रहे हैं।

ऐसे में लोगों ने नगर परिषद के अधिकारियों से मांग करते हुए कहा है कि जल्दी ही नगर के मुख्य चौराहे पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए। जिससे इस कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिल सके। वहीं कड़ाके के सर्दी में लोगों को बीमार होने का भी डर सता रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Raised demand for burning bonfires at intersections in cold


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38jq9Dg

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "ठंड में चौराहों पर अलाव जलाने की उठाई मांग"

Post a Comment