अस्पताल में जनसहयोग से बनेंगे12 प्राइवेट वार्ड

कलेक्टर कक्ष में कार्यकारिणी समिति रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक एवं सचिव रोगी कल्याण समिति, जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ द्वारा प्रस्ताव सर्वसम्मति से अनुमोदन के लिए समिति के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किए गए। सर्वप्रथम उन्होंने रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ का वर्ष अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 तक का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत प्रस्तुत किया।

साथ ही समिति द्वारा चर्चा के बाद सर्वसम्मति से उपरोक्तानुसार आय-व्यय का अनुमोदन किया गया। इसमें जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ की ओपीडी/आईपीडी के कम्प्यूटराइजेशन के कार्य का ठेका दिसंबर 20 में समाप्त हो रहा है, जिसकी निविदा किए जाने का अनुमोदन एवं नवीन निविदा किए जाने तक ठेका कार्य को बढ़ाने का समिति द्वारा चर्चा के बाद सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।

इसके बाद जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ के वार्डों में गद्दों पर रेगजीन के कवर के लिए 90 नग रेगजीन गद्दा कवर क्रय के लिए, सेन्ट्रल आक्सीजन गैस के मेनीफोल्ड पर टीन सेट दो जगह एवं ट्रामा सेन्टर में आक्सीजन गैस सिलेंडर ले जाने एवं निकालने के लिए एक गेट लगवाने, न्यायालय के निर्देशानुसार सभी एमएलसी प्रकरण टाइप की हुई ही मान्य होगी इसलिये 24 घंटे के लिये दो डाटा इन्ट्री ओपरेटर आउट सोर्स से रखने के लिए, मेन गेट के पास में गार्ड के लिए एक कक्ष बनाने के लिए, जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में 100 विस्तरीय वार्ड के लिए ट्रान्सफार्मा से वार्ड तक केबिल के लिए तथा प्रसूति वार्ड के प्रथम तल पर निर्मित शौचालयों के सुधार के लिए प्रस्ताव पर चर्चा के बाद सर्वसम्मति से काम कराने का अनुमोदन किया गया।

बैठक में एमसीएच भवन एवं आवासीय परिसर के पीछे पानी के ड्रेनेज के लिए भूमिगत नाली को शहरी नाला में जोड़ने के अनुमोदन के प्रस्ताव के संबंध में शासन को स्मरण पत्र भेजने के लिए सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया।

बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग विकास आनन्द, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी अनुरागी, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास ऋजुता चौहान, मुख्य नगर पालिका अधिकारी टीकमगढ़ रीता कैलासिया, डॉ. कमलेश गुप्ता, आरएमओ जिला चिकित्सालय डॉ. डीएस भदौरिया, गजेन्द्र चौधरी, गोविंद बिहारी अग्रवाल, गौरव जैन तथा डॉ. अमित चौधरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

रैबीज के इंजेक्शन उपलब्ध करवाएं

जिला चिकित्सालय की पुताई के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को शीध्र कार्य कराने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में जिला चिकित्सालय छतरपुर की तर्ज पर 12 प्राइवेट वार्ड निर्माण की स्वीकृति आदर्श मानस प्रेरणा समिति एवं रेडक्रास सोसाइटी द्वारा दान से एकत्रित राशि से निर्मित कराने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा जतारा स्वास्थ्य केंद्र में रैबीज के इंजेक्शन तत्काल उपलब्ध करवाने के लिए सीएमएचओ ने निर्देशित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
12 private wards will be built in the hospital with public assistance


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3rdNlve

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "अस्पताल में जनसहयोग से बनेंगे12 प्राइवेट वार्ड"

Post a Comment