वन विभाग का चीतल पकड़ने का अभियान फिर शुरू, त्योहार के चलते बंद था ऑपरेशन

जिले के नरसिंहगढ़ से गांधीसागर अभयारण्य में चीतल छोड़ने दोबारा ऑपरेशन शुरू किया है। त्योहार के चलते बंद ऑपरेशन को दोबारा शुरू करते हुए अभी तक यहां 36 चीतल छोड़े हैं।
जिले के चिढ़ी खो अभयारण्य से वन विभाग द्वारा गांधीसागर के जंगल में चीतल छोड़े जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि वहां चीतों को बसाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इनको पर्याप्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए गांधीसागर के जंगलों में चीतल की कमी थी। इसलिए शासन ने जिले की नरसिंहगढ़ सेंचुरी से 500 चीतल पकड़कर गांधीसागर में शिफ्ट करने की योजना तैयार की है।
दीपावली से पहले वन विभाग द्वारा जिले से करीब 30 चीतल गांधीसागर में छोड़े थे। इसके बाद दीपावली अवकाश से काम रुक गया। अब वापस अधिकारियों ने चीतल छोड़ने का काम शुरू कर दिया है। एक दिन पहले जिले से 6 चीतल गांधी सागर के लिए रवाना किए है।
चीतल सपोर्ट कम कर रहे, नेचुरल पद्धति से कर रहे शिफ्ट
एसडीओ जेएस राठौर ने बताया कि चीतल को शिफ्ट करने नरसिंहगढ़ में बोमा लगाया है। जहां नेचुरल पद्धति से इन्हे बाड़े में लाकर ट्रक में चढ़ाया जा रहा है। बिना टच किए बोमा पद्धति से पकड़ने का काम किया जा रहा, लेकिन चीतल सपोर्ट कम कर रहे हैं।
इसके तहत बहुत बड़े एरिया में बॉर्डर बनाकर उसके अंत में ट्रक रखे जाते हैं। क्योंकि चीतल पकड़ने का अभियान रोज नहीं चलाया जा सकता। ऐसे में सप्ताह में एक या दो बार ही उन्हें पकड़ने का काम किया जाता है, इसलिए अभियान में समय लग रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3me7ygI
0 Comment to "वन विभाग का चीतल पकड़ने का अभियान फिर शुरू, त्योहार के चलते बंद था ऑपरेशन"
Post a Comment