देर रात तेज बारिश के बाद चली सर्द हवा से दिन का तापमान तीन डिग्री गिरा

पश्चिमी विक्षोभ व राजस्थान और महाराष्ट्र में सिस्टम होने के कारण जिले में चार दिनों से मौसम बदला हुआ है। सोमवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे, जबकि रविवार रात जिलेभर में झमाझम बारिश हुई है। वहीं सोमवार को हल्की बूंदाबांदी भी हुई। वहीं दोपहर के बाद सर्द हवाएं चलने से ठंड बढ़ी। इस दौरान दूसरे दिन भी घना कोहरा छाया रहा।

पिछले 4 दिनों से क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बना हुआ है। पिछले दो दिनों से क्षेत्र में बारिश थमी हुई थी, लेकिन रविवार रात 9 बजे खिलचीपुर में 12.4 मिमी और राजगढ़ 5 मिमी बारिश हुई है। जिले में औसत 2.5 मिमी बारिश हुई है। इस दौरान दिन के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट हुई है।

पिछले 1 सप्ताह के दौरान पारे की यह रही चाल

दिन न्यूनतम अधिकतम
सोमवार 17.6 20.7
रविवार 17.2 23.6
शनिवार 16.7 22.7
शुक्रवार 13.4 20.7
गुरूवार 14.0 29.2
बुधवार 14.2 29.4
मंगलवार 13.6 29.7

अच्छी फसल के लिए कड़ाके की ठंड जरूरी

किसानों ने कहा कि खेतों में फसलें खड़ी हैं, पिछले दिनों तेज धूप और गर्मी से फसलों को नुकसान हो रहा था। लेकिन कुछ दिनों से ठंड बढ़ने और बूंदाबांदी होने से किसानों के चेहरों पर चमक आई है। हालांकि किसानों को अब रबी फसल के लिए अच्छी बारिश की दरकार है।

उत्तरी हवा चलने से गिरा दिन का पारा

मौसम में आए बदलाव के चलते सोमवार को उत्तरी हवा चलने लगी। इससे दिन का पारा गिरा है। मौसम विभाग के आरएस गोयल के अनुसार रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस था, जाे सोमवार तीन डिग्री की गिरावट के साथ 20.7 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा।

जबकि रविवार को रात का न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस था जो मामूली बढ़ोतरी के साथ सोमवार को 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इस दौरान मौसम में सुबह के समय आर्द्रता 92 फीसदी थी जो शाम को घटकर 89 फीसदी रह गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The day temperature dropped by three degrees due to the late winter chill wind.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34uiiBN

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "देर रात तेज बारिश के बाद चली सर्द हवा से दिन का तापमान तीन डिग्री गिरा"

Post a Comment