अब सरकार बताएगी काैन से किस्म की धान बाेई जाए

कई जिलाें में खराब क्वालिटी का चावल बंटने का मामला साामने आने के बाद सरकार सतर्क हाे गई है। अच्छी क्वालिटी का चावल मिले, इसलिए अब सरकार किसानाें काे बताएगी कि उन्हें किस किस्म के धान की बुवाई करना है। यदि निर्धारित किस्म की धान की बाेवनी नहीं की गई, ताे आने वाले वर्षाें में उस फसल की खरीदी पर राेक लग सकती है। धान की मिलिंग में केंद्र सरकार ने चावल की क्वालिटी के लिए मापदंड तय किए हैं।

उसी क्वालिटी के लिए किस्मवार टेस्ट मिलिंग कराई जाएगी। खाद्य एवं नगाररिक आपूर्ति ने सभी कलेक्टराें, खाद्य अधिकारियाें, जिला पंजीयकाें व केंद्रीय सहकारी बैंकाें के जीएम काे निर्देश दिए हैं। केंद्र ने मिलिंग के बाद चावल के टूटे दाने, क्षतिग्रस्त दाने, बाहरी तत्व आदि के आधार पर मापदंड तय किए हैं।

क्यों करना पड़ रहा ऐसा
पिछले दिनाें मिलर्स ने शिकायत की थी कि धान की कुछ किस्में एफएक्यू की हाेते हुए भी उससे बनने वाला चावल केंद्र के मापदंडाें के अनुसार नहीं मिलता। चावल उद्याेग महासंघ के प्रतिनिधियाें ने सीएम काे अपनी यह समस्या बताई थी। इसके बाद धान की किस्म सुधारने के लिए यह निर्णय लिया गया।

क्वालिटी सुधारने के लिए
शिकायत थी कि धान की कुछ किस्म में केंद्र के मापदंड के अनुसार क्वालिटी नहीं मिलती। उनका परीक्षण करवाएंगे। वे मापदंड के अनुरूप नहीं मिलतीं, ताे केंद्र काे लिखेंगे और किसानाें काे दूसरी वैरायटी लगाने की सलाह दी जाएगी।
फैज अहमद किदवई, प्रमुख सचिव



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gHNh1Q

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "अब सरकार बताएगी काैन से किस्म की धान बाेई जाए"

Post a Comment