एक ही रात में बदमाशों ने तोड़े तीन सूने मकानों के ताले

शादी और सर्द मौसम के चलते शहर की काॅलोनियों में चोरियों की वारदातें होना शुरू हो गई है। पुलिस भी स्टाफ की कमी बताकर अपना दामन बचा रही है। शहर में हुई चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस अभी भी जहां की तहां है। चेन झपटने वाले बदमाश आते हैं और वारदात को अंजाम देकर निकल जाते है। शनिवार-रविवार दरमियानी रात नागेश्वरधाम काॅलोनी में चोरों ने एक साथ तीन स्थानों पर धावा बोला।

इस मामले की पुलिस में रिपोर्ट एक ही व्यक्ति ने की है। शेष दो लोगों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
प्रधान आरक्षक मानसिंह के अनुसार नागेश्वर धाम निवासी संजय पिता मोहनलाल सुतार के सूने मकान का शनिवार-रविवार रात में अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर घर में रखे हुए पांच हजार रुपए नकदी, एक जोड़ चांदी के पायजेब चुरा कर ले गए। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार इसी तरह पास ही रहने वाले संजय पिता जगदीश परमार रात को गांव गए थे। अज्ञात बदमाश ने मकान का ताला तोड़कर 700 रुपए नगदी व दो जोड़ कपड़े चुराकर ले गए। संजय के पास रहने वाले बगदीराम पिता शंकरलाल परमार वाटर वर्क्स कर्मचारी के मकान का ताला भी चोरों ने चटकाया, लेकिन सामान नहीं ले जा सके।

चोरी हुई राशि में अंतर

संजय सुतार के मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने राशि 5 हजार व एक पायजेब जोड़ चोरी होना बताया है। वहीं संजय की पत्नी संगीता ने भास्कर से 30 हजार रुपए नकदी व दो जोड़ी चांदी के पायजेब चोरी जाने की बात कही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The miscreants broke the locks of three listened houses in a single night


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37gOHNS

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "एक ही रात में बदमाशों ने तोड़े तीन सूने मकानों के ताले"

Post a Comment