ज्वैलर्स की दुकान पर महिला ने बाली देखकर मुंह में रखी दुकानदार की बेटी ने पकड़ा

ग्राहक बनकर ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंचकर बाली देखने के दौरान मुंह में एक महिला ने बालियां रख ली। दुकानदार की बेटी की नजर जब उन पर पड़ी तो अपने पिता को बता दिया, लेकिन महिला इतनी शातिर थी कि अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थी। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाली कोलारस की मां बेटी को पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार अभिषेक पुत्र प्रेमनारायण सोनी की रघुवंशी फर्नीचर गली में ज्वैलर्स की दुकान है। बुधवार शाम करीब 6 बजे दुकान पर थे, जिनके साथ उनकी 10 साल की बेटी वैष्णवी भी थी। तभी एक महिला आई और सोने की बालियां दिखाने के लिए कहा। जिसे दुकानदार ने कई तरह की सोने की बालियां दिखाई, जिनको महिला देखने लगी और कुछ देर देखने के बाद महिला दुकानदार से कहा मुझे ये पसंद नहीं हैं। ऐसा बोलकर वह दुकान से चली गई।

जब दुकानदार ने बालियां वापस रखने के लिए देखी तो कुछ कम नजर आईं। जब बालियां इधर उधर दुकानदार देखने लगा तो बेटी ने बताया कि वह महिला बालियां मुंह में रखकर छिपा रही थी। दुकान के बाहर जब उस महिला की तलाश की तो श्रीनाथ ज्वेलर्स सराफा बाजार पर महिला खरीदारी करते हुए दिखी। जिससे दुकानदार ने बाली के बारे में पूछा तो उसने मना कर दिया। फिर दुकान पर लाकर पूछताछ की तो उसने चुराई गई बालियां दिखाते हुए कहा ये तो मेरी हैं। जबकि दुकानदार का कहना था कि ये उसकी दुकान से चुराई गई बालियां हैं।

मां-बेटी को पकड़ा, दोनों कोलारस की निवासी
पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना नाम गुड्डो उर्फ ज्योति बताया और खुद को कोलारस की रहने वाली बताया। पुलिस ने मां बेटी दोनों को ही पकड़ कर कायमी की है। इस कार्रवाई में एसआई आशुतोष गुप्ता, चीता मोबाइल आरक्षक याेगेन्द्र रघुवंशी, दिनेश कुशवाह, सैनिक रणवीर रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a1yJZx

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "ज्वैलर्स की दुकान पर महिला ने बाली देखकर मुंह में रखी दुकानदार की बेटी ने पकड़ा"

Post a Comment