घर के सामने सूअर छोड़ने के मामले में किसी पर भी नहीं हुई कार्रवाई
ज्योति नगर में सीएम हेल्प लाइन में शिकायत करने पर घर के सामने सूअर छोड़ने के मामले में नगर पालिका ने किसी पर कार्रवाई नहीं की है। शिकायतकर्ता अरशद अली ने कहा कि सोमवार को नगर पालिका में शिकायत करेंगे। यदि किसी पर कार्रवाई नहीं हुई तो थाने में एफआईआर व सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करेंगे। अरशद ने कहा कि घर के सामने सूअर छोड़ने व शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डालने को लेकर परिजन नाराज हो गए हैं। परिजनों का कहना है कि थाने में शिकायत के बाद सीएम हेल्पलाइन में भी आपत्ति दर्ज कराएंगे।
मामला सामने आने के बाद नगर पालिका के ठेकेदारों ने रविवार को दिनभर सूअर पकड़े। करीब 20 से ज्यादा सूअर पकड़े हैं। मामले में नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते का कहना है कि जानबूझकर सूअर नहीं छोड़े थे। ठेकेदार के कर्मचारियों ने सूअर पकड़कर शिकायतकर्ता के घर के बाहर छोड़ दिए थे। कर्मचारियों को नहीं पता था शिकायतकर्ता का घर है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2LOZvu9
0 Comment to "घर के सामने सूअर छोड़ने के मामले में किसी पर भी नहीं हुई कार्रवाई"
Post a Comment