कलेक्टर ने टीएल पत्रों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कलेक्टर कार्यालय के सभागार में साप्ताहिक समयावधि पत्रों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पात्र परिवारों को पुनः पात्रता पर्ची जारी करने के कार्य में विलंब के दृष्टिगत प्रभारी आपूर्ति अधिकारी सचिन श्रीवास्तव का दो दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि स्थानीय निकायों में नए पात्र हितग्राहियों के नाम पात्रता पर्ची के पोर्टल पर शीघ्र जोड़ने की कार्यवाही करें।

कलेक्टर सिंह ने लीड बैंक अधिकारी शोभा श्रीवास्तव को स्वनिधि योजना के ऋण प्रकरण स्वीकृत करने के लिए सभी बैंकर्स के साथ समन्वय कर समय-सीमा में जरूरी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। उन्होंने जिले में अवैध खनन कर्ताओँ से प्रस्तावित राशि की वसूली के तहत पूर्व टीएल बैठक में दिए गए निर्देशों पर कार्यवाही न करने पर खनिज अधिकारी अमित कुमार मिश्रा एवं आरआई बृजकिशोर पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में नवंबर माह की लंबित शिकायतोें का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमर बहादुर सिंह, अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
छतरपुर| टीएल पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ax1QUZ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कलेक्टर ने टीएल पत्रों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश"

Post a Comment