शुक्रवार और शनिवार के दिन कपास नहीं खरीदेगा सीसीआई

सीसीआई जीनिंग फैक्ट्रियों में कपास का अधिक स्टॉक होने तथा मौसम खराब के कारण शुक्रवार व शनिवार को कपास की खरीदी नहीं करेगा। खराब मौसम के कारण अभी तक सीसीआई सप्ताह में 1 दिन केवल शनिवार को ही खरीदी नहीं कर पा रही थी। खराब मौसम के कारण पिछले 1 सप्ताह से ज्यादातर केंद्रों पर खरीदी बंद है हाल में सत्ता 2 दिन खरीदी न करने का निर्णय लिया गया। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सीसीआई की तरफ से इस संबंध में आवेदन आया है। कपास मंडी में शुक्रवार व शनिवार को कपास की खरीदी नहीं की जाएगी। बुधवार को कपास के 215 वाहन व 32 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। कपास 3800-5725 रुपए रहा। खरगोन अनाज मंडी में गेहूं 1550-1756 रु., ज्वार 1170-1175 रुपए, मक्का 1250-1336 रु., तुअर 5456-5571 रु., व सोयाबीन 3855-4380 रु. नीलामी हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WjtJHX

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "शुक्रवार और शनिवार के दिन कपास नहीं खरीदेगा सीसीआई"

Post a Comment