रोड हादसों से बचने के लिए पहनें हेलमेट

बस स्टैंड स्थित राज्य परिवहन निगम के पुराने टिकट घर का जीर्णोद्धार कर नवीन पुलिस चौकी भवन का रूप दिया गया है। इसका उद्घाटन बुधवार को एसपी शैलेंद्रसिंह चौहान व संत स्वामी कृष्णानंदजी सरस्वती ने किया।
एसपी ने कहा इन दिनों क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं अधिक हो रही है। इनसे बचने व जान की रक्षा के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है। मोबाइल फोन से भी अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। इसलिए किसी को भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें। अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा पुलिस चौकी पहले गांव के बाहर थी। आपकी सेवा व अपराधों को खत्म करने के उद्देश्य से इसे नगर के बीच खोला गया है। स्वामीजी ने कहा लोगों को कानून का पालन व पुलिस का सहयोग करना चाहिए। शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएं। भगवानसिंह गिन्नारे ने कहा शराब पीने के कारण लोग अकाल मौत के शिकार हो रहे हैं। इस पर अंकुश लगना चाहिए। बसंतसिंह चौहान ने कहा 10 साल पहले पुलिस चौकी स्थापित की थी। बाद में इसे बंद कर दिया गया। अब ऐसा नहीं होना चाहिए। एसडीओपी प्रवीण कुमार उइके, भीकनगांव टीआई जगदीश गोयल, चौकी प्रभारी रमेशचंद्र पंवार, समाजसेवी रामसिंह पटेल, बसंतसिंह चौहान, राजेश माहेश्वरी, विनायकराव कानूनगो, रणजीत ठाकुर सहित सरपंच, उपसरपंच व ग्रामीण मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wjq6BM

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "रोड हादसों से बचने के लिए पहनें हेलमेट"

Post a Comment