पुस्तक रखकर भी 3 घंटे में सभी प्रश्न हल नहीं कर सके शिक्षक

10वीं में 40 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले 18 में से 17 शिक्षकाें ने रविवार काे एसएनजी स्कूल में दक्षता परीक्षा दी। शाम 5.30 बजे रिजल्ट भी दक्षता परीक्षा के गाेपनीय पाेर्टल पर दर्ज किया गया। रविवार काे सुबह एसएनजी स्कूल में स्टूडेंट्स की परीक्षा लेने वाले शिक्षकाें ने तीन घंटे तक स्टूडेंट्स की तरह परीक्षा दी। पाठ्यपुस्तक सामने रखकर शिक्षकाें ने परीक्षा दी। 15 से 20 प्रश्नाें का प्रश्नपत्र हल करने के लिए शिक्षकाें काे तीन घंटे का समय कम पड़ा।

परीक्षा के दाैरान कई शिक्षक कैलकुलेटर मांग रहे थे और कुछ सवाल हल करने में कंफ्यूजन हाेने के कारण कभी प्रश्नपत्र ताे कभी दाएं-बाएं तांक रहे थे। शिक्षकाें में परीक्षा का तनाव इतना ज्यादा था कि पहली घंटी में परीक्षा हाॅल के अंदर पहुंचने के बाद काेई भी शिक्षक पानी पीने के लिए भी परीक्षा कक्ष से बाहर नहीं निकले।

परीक्षा में 1 प्राचार्य 1 रिटायर्ड शिक्षक का नाम भी शामिल
रविवार काे हाई स्कूल के चिह्नित 18 शिक्षकाें में से एक शिक्षक 6 माह पहले रिटायर्ड हाे चुके हैं जाे परीक्षा में शामिल नहीं हुए। ग्रामीण क्षेत्र के एक स्कूल के प्राचार्य भी परीक्षा में शामिल हुए।

आज 6 विषयाें की परीक्षा देंगे मिडिल स्कूलाें के 43 शिक्षक
कैचमेंट एरिया के मिडिल स्कूलाें से चिंहित 43 शिक्षक आज दक्षता परीक्षा देंगे। एसएनजी स्कूल में दाेपहर 12 से 3 बजे की पारी में परीक्षा हाेगी। दाेपहर में परीक्षा के बाद उत्कृष्ट स्कूल के मूल्यांकन केंद्र में उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद शाम 6 बजे तक रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसमें सामाजिक अध्ययन के 18, विज्ञान के 9, गणित के 7, संस्कृत, हिंदी और अंग्रेजी के 2- 2 शिक्षक हैं।

परीक्षा में यह सब खास

  • रविवार काे दक्षता परीक्षा देने वाले 18 शिक्षकाें में गणित के 14 और विज्ञान के 4 शिक्षक थे।
  • प्रश्नपत्राें में संबंधित विषय के सीधे प्रश्नाें की बजाए लाॅजिकल प्रश्न पूछे गए, जिन्हें हल करने में समय लगा।
  • पाठ्यपुस्तक रखने के बाद भी तीन घंटे में सवाल हल करना शिक्षकाें के लिए कठिन हुआ।

आज 6 विषयाें की परीक्षा देंगे मिडिल स्कूलाें के 43 शिक्षक
कैचमेंट एरिया के मिडिल स्कूलाें से चिंहित 43 शिक्षक आज दक्षता परीक्षा देंगे। एसएनजी स्कूल में दाेपहर 12 से 3 बजे की पारी में परीक्षा हाेगी। दाेपहर में परीक्षा के बाद उत्कृष्ट स्कूल के मूल्यांकन केंद्र में उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद शाम 6 बजे तक रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसमें सामाजिक अध्ययन के 18, विज्ञान के 9, गणित के 7, संस्कृत, हिंदी और अंग्रेजी के 2- 2 शिक्षक हैं।

रिजल्ट कम हाेने के कारण तलाशने ली जा रही परीक्षा
शिक्षा विभाग ने दसवीं और बारहवीं की बाेर्ड परीक्षा में रिजल्ट कम हाेने के कारणाें का विश्लेषण करने दक्षता परीक्षा की प्रक्रिया अपनाई है। पहले 40 प्रतिशत से कम रिजल्ट वाले विषयाें और उनके शिक्षकाें काे चिंहित किया गया। मूल्यांकन और शिक्षकाें की उत्तरपुस्तिकाओं से अध्यापन की गुणवत्ता में क्या कमी है इसका आंकलन किया जाएगा। कम अंक के प्रश्न में निर्धारित समय और शब्द सीमा में उत्तर लिखना, समय सीमा का ध्यान रखना, प्रश्नाें का सटीक उत्तर लिखना या विषय का ज्ञान ना हाेना जैसे कारणाें का विश्लेषण कर शिक्षकाें के ट्रेनिंग प्राेग्राम तय किए जाएंगे।
विनाेद तिवारी, दक्षता परीक्षा प्रभारी, होशंगाबाद

गाेपनीय रहेगा रिजल्ट
उत्तरपुस्तिका पर केवल परीक्षा के लिए चिंहित शिक्षकाें के राेल नंबर लिखे गए। उत्तरपुस्तिका लेने से पहले राेलनंबर पर भी स्लिप चिपकाई गई। मूल्यांकन के बाद शिक्षा विभाग काे अंक भेजे जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
होशंगाबाद| शिक्षक सम्माननीय हैं। यहां शिक्षकाें की परीक्षा देते हुए फोटोे इसलिए प्रकाशित नहीं कर रहे है जिससे कम रिजल्ट के कारण परीक्षा देते शिक्षकों के आत्मसम्मान को ठेस न पहुंचे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MwE95h

Share this

0 Comment to "पुस्तक रखकर भी 3 घंटे में सभी प्रश्न हल नहीं कर सके शिक्षक"

Post a Comment