एक लाख लोगों को टीका लगने में लगेंगे 6 माह, अगले सप्ताह स्टाफ काे मिलेगा टीकाकरण का प्रशिक्षण

15 जनवरी के बाद काेराेना का टीकाकरण शुरू हाे सकता है। इसके लिए जिला अस्पताल, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्राें पर काेल्ड चेन पाइंट बनाए गए हैं। टीका रखने के लिए तीन आईआरएल रेफ्रिजरेटर आए हैं। बिजली गुल हाेने पर बैकअप के लिए जनरेटर की व्यवस्था की। टीकाकरण के लिए बूथ बनाए जाएंगे। हालांकि अभी बूथाें की संख्या तय नहीं हुई है। पहले चरण में जिला, प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्राें पर टीकाकरण हाेगा।

बीमार वाॅरियर्स काे टीका नहीं लगेगा। प्राथमिक रणनीति के मुताबिक जिला व केंद्राें पर फ्रंट लाइन वाॅरियर्स, राजस्व अधिकारी, कर्मचारियाें के बाद 50 साल से अधिक के लाेगाें व बीमारियाें से पीड़िताें काे काेराेना का टीका लगेगा। 28 दिन में दाे बार टीका लगेगा। इसके लिए कर्मचारियाें काे टीका लगाने का प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। टेक्निकल कर्मचारियाें काे वैक्सीन रखने के लिए प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिले में एक लाख लाेगाें काे टीका लगने में करीब 6 माह से अधिक का समय लगेगा। हालांकि, धीरे-धीरे बूथ स्तर पर टीकाकरण शुरू कराने की याेजना है।

जानकारी के मुताबिक जिला स्तर पर वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियाें का डेटा ऑनलाइन हाे गया है। अगले सप्ताह से जिला पर स्टाफ काे वैक्सीनेशन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद टिमरनी, खिरकिया में ब्लाॅक स्तर पर प्रशिक्षण शुरू हाेगा। इसके लिए टीमें गठित कर दी हैं। पहले चरण में जिला व ब्लाॅक स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के 250 स्टाफ नर्स का प्रशिक्षण शुरू कर दिया है।

माॅनिटरिंग के लिए जिला व ब्लाॅक स्तर पर टीम गठित
काेराेना वैक्सीन लगने वाले व्यक्ति पर उसका असर देखा जाएगा। इसके लिए उसे आधा घंटे निगरानी में रखा जाएगा। निगरानी के लिए जिला स्तर व ब्लाॅक स्तर पर टीमें गठित की गई है। जिला स्तर पर सीएमएचओ, सिविल सर्जन, टीकाकरण अधिकारी, काेराेना नाेडल अधिकारी, पैथालाॅजिस्ट सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकाें काे शामिल किया गया है। ब्लाॅक स्तर पर बीएमओ व चिकित्सकों की टीम टीकाकरण की निगरानी करेगी।

टीका लगने के आधा घंटे तक टीम करेगी निगरानी
सीएमएचओ डाॅ. केके नागवंशी, टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राजेश मीणा काेल्ड चेन पाइंट की व्यवस्थाएं देख रहे हैं। वैक्सीन सेंटर पर फ्रिज पहुंच गए हैं। वैक्सीन लगने के आधा घंटे तक व्यक्ति काे निगरानी में रखा जाएगा। इसके लिए जिला व ब्लाॅक स्तर पर टीम गठित की गई है। काेराेना का दूसरा टीका 28 दिन बाद लगेगा। अधिकारियाें के अनुसार एक बार टीकाकरण शुरू हाेने के बाद थमेगा नहीं। अगले चरण में बूथ स्तर पर शुरू हाेगा।

माइक्राे प्लान बना रहे अधिकारी
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग मिलकर वैक्सीनेशन के लिए माइक्राे प्लान तैयार कर रहे हैं। इसके तहत स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्राें, सामुदायिक भवनाें में बूथ बनाए जाएंगे। इसके लिए राजस्व, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक संगठनाें से सहयाेग लिया जा रहा है। डाॅक्टराें की टीम हर स्तर पर काम कर रही है। हर स्तर पर डाटा ऑनलाइन किया जाएगा। इसी के बाद काेराेना वैक्सीन लगेगा।

प्रशिक्षण शुरू हाे गया
नए साल में वैक्सीन आने की पूरी उम्मीद है। जिले में वैक्सीनेशन काे लेकर तैयारियां शुरू हाे गई हैं। जिला व ब्लाॅक स्तर पर काेल्ड चेन पाइंट बनाए हैं। अगले चरण की भी तैयारियां चल रही हैं। स्टाफ का प्रशिक्षण शुरू हाे गया है। टीकाकरण की माॅनिटरिंग के लिए टीम भी बना दी है।
डाॅ. राजेश मीणा, जिला टीकाकरण अधिकारी, हरदा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हरदा। रेफ्रीजरेटर का निरीक्षण करते हुए टीकाकरण अधिकारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35nr0Cj

Share this

0 Comment to "एक लाख लोगों को टीका लगने में लगेंगे 6 माह, अगले सप्ताह स्टाफ काे मिलेगा टीकाकरण का प्रशिक्षण"

Post a Comment