दो घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी से दो पिलर और बालकनी ही टूटी

जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को कसाई मंडी में सरकारी जमीन पर नाला के ऊपर अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों बिल्डिंगाें को सख्ती से तुड़वाया गया। कार्रवाई के दौरान शिक्षक अजय मुडा की हत्या के आरोपियों सहित अन्य आरोपियों के अतिक्रमण में बने मकानों पर जेसीबी चलवाई गई। नगर पालिका और जिला प्रशासन की जेसीबी एक साथ चलीं। यहां एक आरोपी की बिल्डिंग इतनी मजबूत थी कि करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दो पिलर और सामने की बालकनी का कुछ हिस्सा ही टूट पाया।

यह बिल्डिंग बब्बा नाम के आरोपी की बताई गई जिसमें छत के ऊपर रखी वॉशिंग मशीन भी चोरी की बिजली से चल रही थी। बिल्डिंग के सामने का हिस्सा काफी मशक्कत के बाद टूट सका। इसके अलावा कयूम, जीशान आदि आराेपियों के अतिक्रमण में बने मकान के हिस्से को तुड़वाया गया।

आरोपियों ने नाला के ऊपर तक मकान बनाकर कब्जा कर रखा था जिससे सड़क से चार पहिया वाहन भी ठीक से नहीं निकल पाता था। शनिवार सुबह 11 बजे से कोतवाली में एसडीएम गगन विसेन, एएसपी शिवकुमार सिंह, सीएसपी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थानों के प्रभारी, पुलिस लाइन का स्टॉफ, महिला पुलिस बल एकत्रित किया गया, साथ ही नगर पालिका एवं नजूल अमला कोतवाली बुलाया गया, जेसीबी और ट्रेक्टर ट्राली लेकर दोपहर में अमला रवाना हुआ और सीधे कसाई मंडी पहुंचकर चिन्हित किए गए अतिक्रमण को सख्ती से ढ़हाया।

इसके पहले नगर पालिका की ओर से मुनादी कराकर सभी को सूचित कर दिया गया था। कार्रवाई के पहले क्षेत्र में बेरीकेड्स लगवाकर आवागमन बंद कराया गया और लोगों को घरों से बाहर आने से रोक दिया गया। लोग अपने घरों की छतों से कार्रवाई होते देखते रहे। बता दें कि पिछले माह शिक्षक अजय मुडा की हत्या के आरोपी कसाई मंडी में रहते हैं जिसमें कुछ आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। कुछ गिरफ्तार कर लिए गए थे। इन सभी आरोपियों द्वारा अतिक्रमण कर क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाया गया था।

कार्रवाई नहीं होने पर मुर्शिद बाबा मैदान में धरना देंगे
आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी कार्यवाही एवं अतिक्रमण हटाए जाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों की ओर से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। और कार्यवाही नहीं होने पर मुर्शिद बाबा मैदान में धरना प्रदर्शन की बात कही गई थी। शनिवार को जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए आरोपियों सहित अन्य अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण को धरासायी कर दिया। इस दौरान सीएमओ बीडी कतरोलिया, आरआई सूर्यवंशी, टीआई एचआर पांडे, सतेंद्र सिंह, वीरेंद्र बहादुर सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल नजूल अमला मौजूद रहा।

रास्तों में बेरीकेड्स लगवाए ताकि कार्रवाई में कोई हस्तक्षेप न कर सके
पुलिस ने शिक्षक अजय मुडा की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों को पहले निशाना बनाया। यह आरोपी लंबे समय से शासकीय जमीन और नालों पर अतिक्रमण करके कब्जा किए हुए थे और कार्रवाई होने पर विरोध करते थे लेकिन पुलिस ने शनिवार को इन आरोपियों के घरों को पहले निशाना बनाया।

शिक्षक की हत्या करने वाले आरोपी कयूम कुरैशी, शमीम कुरैशी, रियाज कुरैशी, बब्बा कुरैशी, कसीम कुरैशी, निजाम ठेकेदार, बाबू पुलिया के अतिक्रमण को सबसे पहले तोड़ा गया। इससे पहले पुलिस मौके पर पहुंची और रास्तों में बेरीकेड्स लगवाए ताकि कार्रवाई में कोई हस्तक्षेप न कर सके। करीब दो घंटे तक पुलिस मुस्तैदी से खड़ी रही और आरोपियों के मकानों को ध्वस्त कराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिक्षक अजय मुडा की हत्या के आरोपी बब्बा और क्यूम कुरैशी का मकान ताेड़ा गया। अतिक्रमण टूटा तो बिजली की चोरी भी निकली।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38NH7tq

Share this

0 Comment to "दो घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी से दो पिलर और बालकनी ही टूटी"

Post a Comment