मरीज अस्पताल से घर पहुंचे, माता-पिता अब भी इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन

जिले में कोरोना के मरीज अपनी बीमारी से उतना परेशान नहीं होते जितना प्रशासन द्वारा उनके परिवार को परेशान किए जाने से हो जाते हैं। भास्कर परिवार के सदस्य के साथ भी ऐसा ही किया। उनके मेडिकल में भर्ती होते ही माता-पिता को बीड़ी अस्पताल में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया, जबकि उनके साथ भर्ती मरीजों के परिजन अपने-अपने घर पर ही हैं। माता-पिता हाई बीपी के मरीज हैं और पिता का कुछ साल पहले हार्ट का ऑपरेशन भी हो चुका है। ये बात सारे अफसरों को बताई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। मरीज तो 10 दिन पूरे होने पर घर पहुंच गए लेकिन उनके माता-पिता को अब भी घर नहीं भेजा गया, ऐसे में वे
अगर बीमार पड़ते हैं तो जिम्मेदारी किसकी होगी।
इस मामले में कलेक्टर दीपक सिंह का कहना है कि इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन केवल उन्ही लोगों को किया जाता है। जिनके पास जगह नहीं है। फिर भी अगर किसी
मरीज के परिजन को दुर्भावना पूर्ण तरीके से क्वारेंटाइन किया तो उस पर कार्रवाई होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/319H5bt

आज-कल टोटल लॉकडाउन, दूध-सब्जी के लिए 9 बजे तक की छूट

शनिवार और रविवार को बीते सप्ताह की तरह पूर्णत: लॉकडाउन रहेगा। लोगों को सब्जी, दूध सुबह 9 बजे तक घर पहुंच सेवा के तहत उपलब्ध कराए जाएंगे। चूंकि शनिवार को ही मुस्लिम समुदाय का त्योहार बकरीद भी है, इसलिए कलेक्टर दीपक सिंह, एसपी अतुलसिंह ने वीसी के जरिए एसडीओपी व थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सिंह ने बताया कि ईद के त्योहार को देखते हुए कुर्बानी की रस्म करने वाले मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों को शहर में आने-जाने की छूट रहेगी। वहीं ईदगाह समेत मस्जिदों में 5 से अधिक लोग एकत्र नहीं होंगे। उन्होंने दोहराया कि जिले में धारा 144 लागू है, जिसका सभी लोगों को पालन करना होगा। जनसुविधा को देखते हुए कुकिंग गैस, पेट्रोलियम पदार्थ, दवाएं व अस्पताल जैसी सेवाएं जारी रहेंगी।
वन विभाग से मांगा अमला, बिजली बहाल रखें
कलेक्टर सिंह ने बकरीद पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वन विभाग के उत्तर, दक्षिण व नौरादेही मंडलाधिकारियों से वनरक्षकों को संबंधित एसडीएम ऑफिस में अटैच करने के निर्देश दिए हैं। ये अमला पुलिस के साथ मैदानी ड्यूटी करेगा। इधर उन्होंने बिजली कंपनी को भी निर्देश दिए हैं कि वे बिजली की सप्लाई बहाल रखें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XhyNNQ

नगर निगम की महिला कर्मचारी, सेना के जवान और ट्रांसपोर्ट व्यापारी सहित 11 नए पॉजिटिव

जिले में शुक्रवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 8 की पुष्टि बीएमसी की वायरोलॉजी लैब से और तीन की पुष्टि इंदौर की निजी लैब से हुई है। 11 नए पॉजिटिव मिलने के बाद सागर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 682 पर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार बीएमसी की वायरोलॉजी लैब में पॉजिटिव मिले मरीजों में 43 और 45 वर्षीय सेना के जवान शामिल हैं। जो पूर्व में संक्रमित मिले जवानों के संपर्क में थे। वहीं गोपालगंज निवासी 45 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह नगर निगम में कार्यरत हैं। इनके अलावा सिंधी कैंप निवासी 50 वर्षीय किराना व्यापारी और पुरव्याऊ टोरी निवासी 48 वर्षीय ट्रांसपोर्ट व्यापारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले। इनके अलावा परकोटा निवासी 50 वर्षीय पुरुष, रजाखेड़ी निवासी 65 वर्षीय वृद्धा और बड़ा बाजार निवासी 64 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके अलावा इंदौर की निजी लैब से पॉजिटिव मिले 3 मरीजों में बीना के सिटी हॉस्पिटल में कार्यरत 24 वर्षीय युवक, पोद्दार कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय युवक और चकरा घाट निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39OIGHY

इंदौर की बिल्टी पर घाटा बिल्लौद की शराब फैक्टरी में सरकारी मक्का ले जा रहा था ड्राइवर, रतलाम में रोका, पुलिस को सौंपा केस

फर्जी बिल्टी से छिंदवाड़ा के चोराई से सरकारी मक्का लेकर घाटाबिल्लौद की शराब फैक्टरी में लाने का मामला सामने आया है।
ट्रक मालिक को भोपाल में फर्जीवाड़े का पता चला तो उसने ट्रक रतलाम लाकर खड़ा कर दिया और पुलिस को शिकायत की। उधर चोराई एसडीओपी खुमानसिंह ध्रुव ने बताया कि अनाज व्यापारी ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ माल की अफरा-तफरी की शिकायत की है। थाने के सब इंस्पेक्टर मामले की जांच कर रहे हैं।

भोपाल में टायर फटा तो हुआ खुलासा, छिंदवाड़ा से व्यापारी भी पहुंचा पुलिस के पास

नागदा जंक्शन निवासी हिम्मतसिंह पिता गोवर्धनसिंह ने शिकायत में बताया चोराई (छिंदवाड़ा) की जयमाता दी ट्रेडिंग कंपनी के संचालक अमित अग्रवाल ने 17 जुलाई को ट्रक (एमपी 09 एचजी 6870) में 20 टन माल (मक्का के 473 कट्‌टे) घाटा बिल्लाैद भिजवाने के लिए लोडिंग करवाया। बिल्टी देकर माल घाटाबिल्लौद स्थित फैक्टरी में खाली करने को कहा था। ड्राइवर माल लेकर भोपाल तक पहुंचा और ट्रक के दोनों टायर फूट गए। जानकारी मिलने पर भोपाल पहुंचे ट्रक मालिक हिम्मतसिंह ने देखा ट्रक में भरे बोरों पर मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई काॅर्पो. लिमि. तथा उचित मूल्य की दुकान भारत सरकार के सौजन्य से लिखा है। बिल्टी में खरीदार का नाम आईके इंटरप्राइजेस इंदौर, दलाल का नाम चिरायु केनवासल छिंदवाड़ा तथा माल 473 कट्टे मक्का लिखा था। जयमाता दी ट्रेडिंग कंपनी के बिल में माल की कीमत 3,70,643 रुपए लिखी है जिस पर संचालक अमित शर्मा के हस्ताक्षर और सील है। ट्रक मालिक हिम्मतसिंह ने बताया कि माल घाटाबिल्लौद में खाली करना था जबकि बिल्टी इंदौर की थी व बोरियां सरकारी। इस पर संचालक अग्रवाल से बात की। उन्होंने दस्तावेज लेकर पहुंचने की जानकारी दी। देवास पहुंचने तक संचालक अग्रवाल बिल्टी लेकर नहीं आए तो ट्रक रतलाम लाकर खड़ा कर दिया और एसपी ऑफिस में लिखित शिकायत दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The driver was carrying a government Mecca to the liquor factory of Billaud, a stop in Ratlam, handed over the case to the police


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XhNL6l

4 महीने में पहली बार खिला बाजार अब रक्षाबंधन पर अनलॉक होगा, दो दिन के लॉकडाउन से पहले बाजारों में त्योहारी खरीदी

लंबे समय बाद शुक्रवार को बाजारों में काेरोना काल से पहले जैसी रौनक दिखाई दी। ईद और रक्षाबंधन के पहले बाजारों की यह रौनक खरीदी को लेकर थी। शनिवार और रविवार के टोटल लॉकडाउन की वजह से शुक्रवार देरशाम तक लोगों ने यहां खरीददारी की। किसी ने राखी खरीदी तो किसी ने नए कपड़े। कपड़ा कारोबारी संजय जैन ने बताया चार महीने बाद पिछले पांच दिनों में कपड़े की अच्छी बिक्री हुई है। मिठाई दुकान संचालक भरत राजपूत ने बताया लॉकडाउन के बाद दुकान पर पहली बार भीड़ बढ़ी।

कपड़े-साड़ियों की खरीदी सबसे ज्यादा
ईद और रक्षाबंधन के लिए बाजारों में सबसे ज्यादा कपड़े, साड़ियों, मिठाइयां, गिफ्ट आइटम, चूड़ियां का कोरोबार पिछले कुछ त्योहारों की अपेक्षा बेहतर रहा।

इसलिए रही भीड़
खरीदारी को लेकर यह मौका इसलिए भी अहम था क्योंकि शनिवार और रविवार को बाजार पूरी तरह से लॉकडाउन हैं।

अप्रैल में अक्षय तृतीया पर भी बंद था बाजार
अप्रैल में अक्षय तृतीया और मई में मीठी ईद पर लॉकडाउन के कारण बाजारों के बंद होने से खरीदी नहीं हो पाई थी। इसलिए शुक्रवार को भीड़ बढ़ गई।

20000000
रुपए का कारोबार हुआ पिछले रक्षाबंधन पर। इस साल इसके मुकाबले 50% ही कारोबार होने की ही उम्मीद।

मास्क पहने बगैर बाजार में निकले कई लोग

लॉकडाउन के चलते पिछले चार-पांच दिन से बढ़ी खरीदी के दौरान बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। दुकानों समेत फुटपाथ व्यापारियों के यहां लोग भीड़ लगाए रहे, जबकि कटरा बाजार शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका है। जहां पिछले 10 दिनों में 5 से अधिक कोविड-19 के मरीज मिल चुके हैं। बाजार पहुंचे गिन चुने लोग ही एहतियात बतरते हुए दिखाई दिए। जबकि कपड़ों की दुकानों समेत अन्य खाद्य सामग्री पर दुकानों की भीड़ कंट्रोल में नहीं दिखाई दी।

पुलिस प्रशासन भी नहीं करा पाया पालन
दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बनाए हुए मार्क भी भीड़ में गायब हो गए। पुलिस और प्रशासन की टीम भी इसका पालन नहीं कराई पाई।

4 पहिया वाहनों पर रोक
बाजार में चार पहिया वाहनों पर रोकी। तीन मढ़िया, राधा तिराहा से चार पहिया वाहनों को बाजारों की ओर प्रवेश नहीं दिया।

मास्क नहीं लगाए, 227 लोगों पर कार्रवाई
नगर निगम ने बगैर मास्क लगाए लोगों के चालान काटे। 227 से ज्यादा लोगों के पर कार्रवाई की। दुकानदारों को भी मास्क लगाने के निर्देश दिए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शुक्रवार शाम कटरा बाजार में खरीदी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ड्रोन फोटो टोनू निर्मल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33gqzcy

राखी के एक दिन पहले लॉकडाउन ही रहेगा, इसलिए व्यापारियों ने आधी मिठाई ही बनाई

रक्षाबंधन पर राखी के साथ ही घेवर, मिठाई और नारियल की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है लेकिन इसके ठीक एक दिन पहले रविवार आ रहा है। इस दिन लॉकडाउन के आदेश हैं। लॉकडाउन रहेगा या नहीं इसको लेकर अभी तक आदेश जारी नहीं हुए हैं। इसलिए इस बार मिठाई विक्रेताओं ने पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी ही माल तैयार किया है। व्यापारियों का कहना है कि यदि मिठाई बना ली और बच जाएगी तो कहां ले जाएंगे। इससे इस बार मिठाई कम बनाई है। रक्षाबंधन पर घेवर की डिमांड भी रहती है लेकिन घेवर विक्रेताओं ने इस बार घेवर भी पिछले साल की तुलना में कम तैयार किए हैं क्योंकि रक्षाबंधन के बाद घेवर की बिक्री नहीं होती है, इसलिए कम तैयार किए हैं। यही स्थिति नारियल वालों की भी है। नारियल वालों को भी लॉकडाउन की चिंता है। उनका कहना है कि लॉकडाउन को देखते हुए इस बार माल कम मंगाया है क्योंकि राखी के एक दिन पहले लॉकडाउन के कारण इस बार ग्राहकी पर असर होना तय है।

तो कहां बेचेंगे - शुद्ध, मिठाई नमकीन विक्रेता संघ के अध्यक्ष विपिन खिलौसिया ने बताया इस बार 50 फीसदी ही माल तैयार किया है। राखी के एक दिन पहले लॉकडाउन है। ऐसे में माल बच जाएगा तो कहां ले जाएंगे।

पहले ही कारोबार नहीं है, ऊपर से राखी के एक दिन पहले लॉकडाउन आ गया - संयुक्त व्यापारी संघ के संजय पारख ने बताया कोविड 19 के बीच पहले ही कारोबार नहीं है। ऊपर से राखी के ठीक एक दिन पहले रविवार आ गया। इससे व्यापारियों की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया। लॉकडाउन नहीं रहेगा, इसको लेकर भी अब तक फैसला नहीं हो पाया है। त्योहार के पहले छूट मिलना चाहिए ताकि अच्छा कारोबार हो सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The day before Rakhi, there will be lockdown, so traders make half the sweets.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XdNQYE

नैक मूल्यांकन का उद्देश्य सतत स्तरीय शिक्षा का प्रवाह बनाए रखना है : डॉ. अहिरवार

नैक मूल्यांकन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विद्यार्थियों को सतत् स्तरीय ज्ञानवर्द्धक शिक्षा का प्रवाह बना रहे ताकि विद्यार्थी रोजगारोन्मुख होकर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ सकें। यह बात प्राचार्य डॉ. बीडी अहिरवार ने कही। वे शुक्रवार को एक्सीलेंस गर्ल्स डिग्री कॉलेज में नैक के क्राइटेरिया 7 विषय पर चल रहे राष्ट्रीय वेबीनार के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस वेबिनार में देश-प्रदेश के 11 महाविद्यालयों एवं 1023 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दी। वेबीनार में अपने ज्ञान एवं अनुभव को साझा किए जाने से महाविद्यालयों को अपना-अपना नैक मूल्यांकन कराने में संबल मिलेगा।
डॉ. भावना ने कहा कि उच्च शिक्षा देश की रीढ़ होती है जिसके उन्नयन एवं विकास में नैक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। डॉ. नवीन गिडियन ने कहा कि क्रायटेरिया-7 के सभी बिन्दु ऐसे हैं जिन पर संस्थायें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कार्य कर रही हैं। संस्थाओं को सिर्फ सही दिशा और व्यवस्थित कार्य की आवश्यकता है। हम ई वर्ल्ड में रह रहे हैं, और अनुपयोगी ई बेस्ट को किस प्रकार प्रबंधन करें यह समस्या सभी संस्थाओं को आती है। डॉ. आलोक सहाय ने अपने अनुभवों के आधार पर पीयर टीम के संबंध में विचार व्यक्त किये। विश्व बैंक परियोजना प्रभारी डॉ. ऊषा नायर ने कहा कि नैक कराने के लिये प्राचार्य से लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों को एक साथ टीम के रूप में कार्य करना होगा। तब नैक मूल्यांकन में सफलता मिलेगी। डॉ. रश्मि जेता ने कहा कि ज्ञान ही शक्ति है और शिक्षक केवल क्लासरूम तक नहीं वरन् उसके बाहर भी विद्यार्थियों को प्रभावित करता है। डॉ. फादर डेविस जार्ज ने कई महाविद्यालय के विकास के नवाचार संबंधित तरीकों को बताया। डॉ. विभा राठौर भोपाल ने विद्यार्थियों के सीखने के तरीकों पर प्रकाश डाला। वेबिनार में डॉ. संजय खरे, डॉ. शीतांषु राजौरिया, डॉ. श्वेता ओझा, श्रवण कुमार शर्मा, पुष्पेन्द्र पाण्डेय, अभिषेक दुबे एवं जुगल पटैल मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gdlC81